इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Statement Of Lucknow Team Captain KL Rahul : IPL 2022 में इस सीजन के 15वे मैच में वीरवार के दिन दिल्ली (DC)और लखनऊ (LSG) के बिच मुकाबले में लखनऊ ने दिल्ली को हराकर जीत हासिल की थी। लखनऊ टीम में खेल रहे आयुष बदोनी (Ayush Badoni) )के प्रदर्शन को लेकर लखनऊ टीम के फैंस ने उन्हें धोनी जैसा फिनिशर बताया जा रहा है। आयुष बदोनी ने कल के मैच में दिल्ली के खिलाफ 3 गेंदो पर 10 रन बनाकर मैच को फिनिश किया था। और पिछले मैच में बदोनी ने चेन्नई के खिलाफ खेले मैच अच्छी बल्लेबाजी करके मैच फिनिशर किया था।
कप्तान राहुल ने भी बदोनी के प्रदर्शन को लेकर उनकी तारीफ की थी। राहुल ने कहां है की बदोनी मैच में दबाव के समय भी बेहतर प्रदर्शन दे सकते है। बदोनी को जब भी मौका मिला है उन्होंने शाानदार पारी के साथ अपना अच्छा प्रदर्शन दिया है।
लखनऊ टीम को जीत दिलाकर नाबाद रहे आयुष बदोनी (Statement Of Lucknow Team Captain KL Rahul )
लखनऊ की टीम को मैच जीतने के लिए 5 गेंदो पर 5 रन की आवशयकता थी। बल्लेबाजी करने आये बदोनी ने दिल्ली के खिलाफ शानदार पारी खेलकर 3 गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद रहे। बदोनी ने पहली गेंद पर दिल्ली टीम के गेंदबाज शार्दूल ठाकुर के ओवर में तीसरी गेंद पर 4 रन और चौथी गेंद पर 6 रन बनाकर लखनऊ टीम को जीत दिलाई। आयुष बदोनी ने पहले भी कई मैचों में शानदार प्रदर्शन् रहा है। और मैच को फिनिश कर टीम को जीत दिलाने में अपना महत्तवपूर्ण योगदान दिया है। (Statement Of Lucknow Team Captain KL Rahul )
Read More : आज खेला जाएगा IPL का 16वा मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स होंगी आमने सामने
Read More : DC vs LSG 1st inning Live दिल्ली ने लखनऊ को दिया 150 का लक्ष्य
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube