RR Win The Match by 3 Run : आज रविवार के डबल हैडर का दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। लखनऊ ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए अपने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 165 रन बनाए और लखनऊ की टीम के सामने 167 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरे केएल राहुल के धुरंधरों ने अच्छी बैटिंग की लेकिन मैच को नहीं जीत पाए। और इस मैच को राजस्थान रॉयल ने 3 रन से अपने नाम कर लिया है।
राजस्थान की पारी
राजस्थान की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे जॉस बटलर और पाडिकल अच्छा खेल रहे थे। लेकिन आज के मैच में बटलर का बल्ला नहीं चल सका और बटलर जल्दी ही आउट होकर पेविलियन लौट गए। उन्होंने महज 13 रन बनाए और आवेश खान की गेंद पर आउट हो गए। उनके बाद जल्दी से विकटो का पतन होता गया। राजस्थान रॉयल की टीम ने आरंभ में ही 4 विकेट गंवा दी है। पाडिकल ने आज के मैच में 29 रन बनाए और कृषण्प्पा गौतम की गेंद पर कैच आउट हो गए।
इस टीम के कप्तान संजु सैमसन भी कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए और 13 रन बनाकर पेविलियन लौट गए। उनके बाद बैटिंग करने आए वेन डर डुसेन महज 4 रन बनाकर गौतम की गेंद का शिकार हो गए और उन्हें गौतम ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। अभी पिच पर शिमरोन हैटमायर और आर अश्विन मौजुद है। हैटमायर ने नाबाद 70 रन बनाए। वहीं अश्विन 28 रन बनाकर क्रिज से चोटिल होने के कारण पिच से पेविलियन चले गए थे।
लखनऊ की जबावी पारी
लखनऊ की तरफ से ओपनिंग करने उतरे लखनऊ के कप्तान केएल राहुल बोल्ट की पहली ही गेंद पर डक पर आउट हो गए। उनके साथ में आए डीकॉक अभी 39 रन बनाकर चहल का शिकार हो गए है। राहुल के बाद आए कृषण्प्पा गौतम को भी बोल्ट ने बाहर का रास्ता दिखा दिया।
लखनऊ की टीम की एक के बाद एक लगातार विकेट गिर रही है। जेसन होल्डर भी महज 8 रन बनाकर पेविलियन रवाना हो गए। दीपक हुडा 25 रन बनाकर खेल रहे थे। लेकिन उनको ज्यादा देर तक शायद पिच पर नहीं रहना था इसलिए वह भी कुलदीप सेन की गेंद पर क्लिन बोल्ड हो गए। अभी पिच पर डीकॉक और आयुष बदोनी मौजुद है। डीकॉक 39 रन बनाकर चहल का शिकार हो गए है। चहल ने डीकॉक पेविलियन भेज दिया है। आयुष बदोनी का बल्ला आज के मैच में नहीं चल पाया और वह महज 3 रन बनाकर पेविलियन की ओर लौट गए। क्रुणाल पंडया अभी 25 रन बनाकर चहल का शिकार हो गए है।
RR Playing XI
जॉस बटलर, रासी वान देर दुसें, देवदत्त पड़िक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, रियान पराग, कुलदीप सेन, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल
LSG Playing XI
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मार्कस स्टॉयनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, दुश्मंता चमीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान
Read More : LSG Score After 11th Over 11 ओवरों के बाद लखनऊ का स्कोर 65-4
Read More : RR gave target of 167 runs to LSG राजस्थान रॉयल ने लखनऊ सुपर जायटंस को दिया 167 रनों का लक्ष्य
Read More : RR Score After 10th Over 10वें ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 67-4
Connect With Us: Twitter | Facebook | Youtube