इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Rohit Sharma’s Statement : मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इस लीग में अपने लगातार तीन मैच हार चुकी है। उनकी टीम का हार का सिलसिला अब भी जारी है। टीम के लीडर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम की हार को लेकर कुछ अहम बातों का खुलासा किया है। मुंबई इंडियंस की टीम के लिए काम खराब करने में पैट कमिंस ने तुफानी पारी खेलते हुए रोहित की टीम से यह मैच को छीन कर अपनी टीम की झोली में डाल दिया। कमिंस ने अपनी पारी में महज 15 गेंद खेलकर नाबाद 56 रन बनाकर मैच को टीम के नाम कर दिया। कमिंस की इस पारी और मुंबई की हार को लेकर रोहित शर्मा ने अहम बयान दिया।
रोहित शर्मा ने पैट कमिंस की कि तारीफ
पैट कमिंस इस बैटिंग को लेकर हिटमैन ने कहा कि वह आकर इस प्रकार से खेलेंगे हमनें कभी नहीं सोचा था। उनको केकेआर की जीत का काफी क्रेडिट जाता है। जैसे-जैसे खेल खतम हो रहा था पिच बैटिंग के लिए बेहतर होती जा रही थी । मैच के आरंभ में गेंद थोड़ी रुक कर बल्ले पर आ रही थी। अगर मैं पिच की बात करू तो यह एक अच्छी पिच थी। हमने बल्ले से अच्छी शुरूआत नहीं की अंतिम के 4-5 ओवरों में बल्लेबाजी इकाई की ओर से 70 रन बनाने का शानदार प्रयास रहा। हमने प्लान के तरीके से गेंदबाजी नहीं की जिस कारण से हमारे हाथ से मैच निकल गया।
दोनों टीमों की पारी (Rohit Sharma’s Statement)
कोलकाता ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। मुबंई ने पहले खेलते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 161 रनों का स्कोर खड़ा किया था। सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा। और केकेआर को 162 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता टीम की तरफ से इस लक्ष्य को महज 16 ओवरों में ही पुरा कर लिया गया। केकेआर ने इस लक्ष्य को 5 विकेट के नुकसान पर हासिल किया। केकेआर की जीत का श्रेय कमिंस को जाता है। कमिंस ने 15 गेंद में नाबाद 56 रन बनाए और मैच केकेआर की झोली में डाल दिया। केकेआर अब अंक सारणी में प्रथम स्थान पर है।
Also Read : IPL 2022 Points Table Status : अंक तालिका में पहले स्थान पर राजस्थान रॉयलस ने जमाया कब्जा
Also Read : KL Rahul not happy to win match : मैच जीतने के बाद भी खुश नहीं दिखे KL राहुल
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube