RCB Beat LSG in a Crucial Match आरसीबी ने लखनऊ को 18 रनों से हराया
इंडिया न्यूज़, मुंबई : रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने लखनऊ को 18 रनों से हरा दिया। जॉश हेजलवुड ने 4 विकेट अपने नाम किए। आरसीबी के 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाइंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीसरे ओवर की पांचवी गेंद पर जॉश हेजलवुड ने क्विंटन डीकॉक को 3 रनों पर आउट कर दिया। पांचवे ओवर की आखिरी गेंद पर जॉश हेजलवुड ने मनीष पांडेय को आउट कर दिया। पांडे्य ने 6 रन बनाए।
लखनऊ के कप्तान अच्छी लय में दिख रहे थे। केएल राहुल तेजी से रन बना रहे थे, लेकिन 30 रन के स्कोर पर वो हर्षल पटेल को अपना विकेट थमा बैठे। जिसके बाद दीपक हुड्डा और कुणाल पांड्या ने पारी को संभाला। 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने दीपक हुड्डा को आउट कर लखनऊ को मुसीबत में डाल दिया।
14वें ओवर की चौथी गेंद पर मैक्सवेल ने कुणाल पांडया को आउट कर दिया। पांडया ने 28 गेंदों में 42 रन बनाए। 17वें ओवर की चौथी गेंद पर हेजलवुड ने आयुष बडोनी का विकेट लिया। 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर जॉश हेजलवुड ने मार्कस स्टोयनिस को बोल्ड कर दिया।
कप्तान फाफ डुप्लेसिस (94) ने पारी को संभाला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में 181 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 64 गेंदों पर 94 रन बनाए। वो शतक बनाने से चूक गए और 20वें ओवर जेसन होल्डर का शिकार बने। आरसीबी की शुरूआत अच्छी नहीं रही। पारी के पहले ही ओवर में आरसीबी ने दो विकेट गंवा दिए। ओवर की पांचवी गेंद पर चमीरा ने अनुज रावत को आउट कर दिया। ओवर की आखिरी गेंद पर चमीरा ने विराट कोहली को (0) पर आउट कर दिया। कोहली के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए मैक्सवेल ने तेजी से रन बनाने आरंभ कर दिए।
मैक्सवेल ने 11 गेंद पर 23 रन बना दिए थे, लेकिन छठे ओवर की दूसरी गेंद पर वो कुणाल पांड्या का शिकार बने। आठवें ओवर में होल्डर ने प्रभुदेसाई को आउट कर दिया। शाहबाज अहमद ने 26 रन बनाए और वह रनआउट हुए। एक छोर से विकेट गिरते रहे और दूसरी तरफ डुप्लेसिस रन बनाते रहे। 20वें ओवर में कप्तान डुप्लेसिस 94 के स्कोर पर आउट हो गए। दिनेश कार्तिक 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस तरह बेंग्लुरु की टीम ने 20 ओवर में 181 रन बना दिए।
विराट कोहली शून्य पर आउट
आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए यह आईपीएल खास नहीं चल रहा है। आज के मैच में कोहली पहली ही गेंद पर 0 बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली को दुष्मंथ चमीरा ने शून्य पर आउट किया। चमीरा ने ऑफ स्टंप के बाहर की तरफ बैक ऑफ लेंथ गेंद करवाई। कोहली ने गेंद पर कट शॉट मारने का प्रयास किया, लेकिन वो बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े दीपक हुड्डा को नहीं लांघ पाए और उनके हाथों में कैच थमा बैठे।
आईपीएल करियर की बात करें तो विराट 4 बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। आईपीएल में कोहली सातवीं बार 0 पर आउट हुए हैं। इस सीजन कोहली का बल्ला बिल्कुल शांत रहा है। उन्होंने 7 पारियों में 19.83 की साधारण सी औसत से केवल 119 रन बनाए हैं।
RCB PLAYING Xl
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयाष प्रभुदेसाई, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।
LSG PLAYING Xl
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, क्रुणाल पंड्या, दुष्मंथ चमीरा, आवेश खान, रवि बिश्नोई।
Read More : RCB set target of 182 for LSG आरसीबी ने लखनऊ को दिया 182 रनों का लक्ष्य
Read More : Virat Kohli OUT on 0 पहले ओवर में गिरी 2 विकेट्स
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube