इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Quinton De Cock’s statement : इंडियन प्रीमियर लीग में गुरूवार की शाम को खेले गए दिल्ली कैपीटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में लखनऊ की टीम के सलामी क्विंटन डी कॉक ने 80 रन की तूफानी पारी खेलते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई। डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ टीम के इस बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज ने 52 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 80 रनों की लाजवाब पारी खेली और टीम की जीत के नायक बने।
डी कॉक ने खेली मैच के दौरान बेहतरीन पारी
लखनऊ की टीम ने डी कॉक की शानदार पारी के दम पर आखिरी ओवर में 2 गेंदे बाकी रहते छह विकेटों से जीत हासिल की। क्विंटन डी कॉक की इस बेहतरीन पारी के लिए मैन आॅफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
जीत के बाद डी कॉक ने बताया, ‘मेरे सामने जो रखा गया था, मैंने बस खेला। यह लक्ष्?य हासिल करने वाला था, लेकिन हम सुनिश्चित करना चाहते थे कि हम खुद से ज्यादा आगे नहीं निकल जाएं। हम अपने विकेट बचाकर खेलना चाहते थे।’
डी कॉक ने अपने ब्यान में कहा (Quinton De Cock’s statement)
डी कॉक के अनुसार पृथ्वी शॉ ने काफी असानी से शॉटस खेले थे इसलिए उन्होंने भी यह महसूस किया ये बल्लेबाजी के आसान है। डी कॉक ने कहा, ‘निश्चित ही पृथ्वी शॉ ने बल्?लेबाजी को आसान बना दिया था और मुझे भी लगा कि पिच नीचा था और धीमी गति की गेंदों पर अच्छी तरह पकड़ बन रही है। यह बस सीधा खेलने पर निर्भर था।’
इस जीत के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स 4 में 3 मुकाबले जीतकर प्वांइटस टेबल में नंबर 2 पर पहुँच चुकी है।
Read More : आज खेला जाएगा IPL का 16वा मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स होंगी आमने सामने
Read More : DC vs LSG 1st inning Live दिल्ली ने लखनऊ को दिया 150 का लक्ष्य
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube