PBKS set a target of 181 for CSK : IPL 2022 का आज ग्यारहवा मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोनों ही टीम किंग्स कही जाने वाली टीमों के बीच होगा। जी हां हम बात कर रहे है चैन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की। आज का यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जा रहा है। अगर हम चैन्नई की इस सीजन की बात करे तो उरङ को अपने शुरूआती दोनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पंजाब की बात करे तो पंजाब ने दो मैचो में से एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है।
चैन्नई ने जीता था टॉस (PBKS set a target of 181 for CSK)
हमें इस आईपीएल सीजन में ज्यादातर यहीं देखने को मिला है की जिस भी टीम ने टॉस को जीता है उस टीम ने मैच को भी अपनी टीम के नाम किया है। और जिस भी टीम ने टॉस जीता है उस टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यहां भी यही हुआ। चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया है। देखना यह होगा की क्या आज के मैच से चैन्नई जीत की शुरूआत कर सकती है या नहीं। पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए चैन्नई के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा।
लिविंग्सटन ने खेली 60 रनो की पारी
पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए जल्दी ही दो विकेट गवां दिए। मयंक महज 4 रन बनाकर मुकेश चौधरी की गेंद पर कैच आउट हो गए। भानुका भी 9 रन बनाकर रन आउट हो गए। शिखर धवन 33 रन बनाकर धवन पेविलियन लौट गए।। वहीं लिविग्सटन अच्छी बल्लेबाजी करते हुए क्रिज पर 32 गेंदो में 60 रन बनाकर शॉट खेलते हुए अंबाती रायुडू के हाथों में कैच थमा बैठे।
पंजाब किंग्स ने शुरूआत में ही 2 विकेट खो दिए थे लेकिन बाद में बैटिंग करने आए शिखर और लिविग्सटन की साझेदारी ने पंजाब के स्कोर को 10 ओवरों में 109 रन तक पहुुंचा दिया था। दोनों ही प्लेयर अपनी अच्छी पारी को खेल रहे थे। और पंजाब किंग्स को 10 ओवरों में समानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया था। जितेश 26 रन बनाकर पिटोरियस की गेंद पर उथ्थ्पा को कैच थमा बैठे। 6 रन बनाकर शाहरूख खान क्रिस जॉरडन ने खान को पेविलियन का रास्ता दिखा दिया।
दोनों की टीमों की प्लेंइग् XI
CSK : ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, मुकेश चौधरी, ड्वेन प्रिटोरियस।
PBKS : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपाक्षे (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टन, ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, वैभव अरोड़ा, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर।
Also Read : IPL 2022 PBKS vs CSK Match Preview: आज आईपीएल के 11वें मैच में भिड़ेंगे चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स
Connect With Us: Twitter Facebook