PBKS Lost Second Wicket जॉनी बेयरस्टो 8 रन बनाकर आउट
इंडिया न्यूज़, मुंबई : पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम की शुरूआत खराब रही। सीजन के चौथे मैच में भी कप्तान मयंक अग्रवाल का बल्ला शांत रहा। दूसरे ही ओवर में गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने मयंक अग्रवाल को 5 के स्कोर पर आउट कर दिया। मयंक का विकेट गिरने के बाद शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने पारी को संभाला। पांचवे ओवर में धवन ने पहली दो गेंद पर चौके लगाए। पांचवे ओवर की आखिरी गेंद पर लॉकी फर्ग्युसन ने जॉनी बेयरस्टो को 5 रन के स्कोर पर आउट किया।
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच बड़ा मैच खेला जा रहा है। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया है। आज का मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। पिछले मैच में पंजाब ने चेन्नई को मात दी थी। पंजाब की टीम 3 में से 2 मैच जीत चुकी है। पंजाब का नेट रन रेट +0.238 है।
दूसरी तरफ गुजरात की टीम अपने पहले दोनों मैच जीत चुकी है। अब तक गुजरात का नेट रन-रेट +0.495 का है। दोनों टीमों में आज कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
क्या कहती है पिच रिपोर्ट ?
इस सीजन ब्रेबोर्न के मैदान पर 2 मैच खेले गए हैं। दोनों मैच में 180+ स्कोर बना है। शुरुआत के कुछ ओवर्स में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। उसके बाद बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान हो जाता है। ऐसे में जिस टीम को मैच जीतना है उसे शुरू में ही विकेट निकालने होंगे, वरना मैच पकड़ से बाहर भी जा सकता है।
पंजाब ने दिखाया पहले से बेहतर खेल
इस सीजन पंजाब की टीम ने पिछली बार से बेहतर खेल दिखाया है। केएल राहुल के टीम से अलग होने के बाद टीम को कमजोर माना जा रहा था, लेकिन उसके विपरीत पंजाब ने सभी को हैरान कर दिया। सीजन के अपने पहले मैच में पंजाब को 206 रनों का लक्ष्य हासिल करना था।
जिसे हासिल कर पंजाब के बल्लेबाजों ने सभी को चौंका दिया। वहीं लियाम लिविंगस्टोन का टीम में आना प्लस पाइंट साबित हुआ। चेन्नई के खिलाफ लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों पर 60 रन बनाकर मैच को एकतरफा कर दिया। इसके साथ उन्होंने दो महत्वपूर्ण विकेट भी अपने नाम किए।
दूसरी तरफ शिखर धवन और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी किसी भी बॉलिंग अटैक को ध्वस्त करने में सक्षम हैं। मयंक अग्रवाल फिलहाल फॉर्म में नहीं है लेकिन गुजरात को उनसे सावधान रहने की आवश्यकता है। मिडल आॅर्डर में राजपक्षे, शाहरुख खान और ओडियन स्मिथ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मैच का रुख बदल सकते हैं। बॉलिंग में कगिसो रबाडा का एक्सपीरिएंस टीम के काम आ सकता है। रबाडा आखिरी ओवर्स में तूफानी बल्लेबाजी भी करते हैं।
जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी गुजरात
गुजरात की टीम की बात करें तो आईपीएल 2022 में शामिल हुई यह नई टीम सीजन के अपने पहले दो मैच जीत चुकी है। गुजरात की टीम जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी। अंक तालिका में गुजरात की टीम तीसरे स्थान पर है। दिल्ली के खिलाफ मैच में शुभमन गिल ने 46 गेंद पर 84 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े थे। गुजरात के पास मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या, राशिद खान, लॉकी फर्ग्युसन जैसे दिग्गज गेंदबाज हैं। ऐसे में यह मैच काफी रोमांचक हो सकता है।
PBKS Playing Xl
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा ।
GT Playing Xl
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), दर्शन नालकंडे, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, साई सुदर्शन, मोहम्मद शमी।
Read More : आज खेला जाएगा IPL का 16वा मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स होंगी आमने सामने
Read More : PBKS vs GT TOSS LIVE IPL 2022 गुजरात ने जीता टॉस, पहले बॉलिंग का फैसला
Read More : PBKS Lost First Wicket कप्तान मयंक अग्रवाल 5 रन बनाकर आउट