इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Jadeja’s statement : चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने इस आईपीएल (IPL) सीजन की शुरूआत बहुत ही खराब तरीके से की है। इस सीजन के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) नहीं हैं। बल्कि इस सीजन के कप्तान रविन्द्र जडेजा (Ravinder Jadeja) है जिनकी कप्तानी के चलते लगातार दो मैचो में हार का सामना करना पड़ा है। जिसको लेकर रविन्द्र जडेजा ने इस पराजय के कुछ मुख्य वजहों को सामने रखा है।
मैच जीतने के लिए कैच लपकने होंगे : जडेजा (Jadeja’s statement)
चेन्नई के मौजुदा कप्तान रविन्द्र जडेजा ने अपने बयान में कहा कि हमने इस मैच में हमने बहुत अच्छी शुरूआत की थी, रोबी (रॉबिन उथप्पा) और शिवम दुबे ने शानदार शॉटस खेले थे। हमारी शुरूआत अच्छी रही लेकिन फील्डिंग में हमें कैच करने होंगे तभी मैच जीतेंगे। बाद में जडेजा ने कहा काफी ओस थी, गेंद हाथ में नहीं टिक रही थी। अगली बार हमें गीली गेंद से अभ्यास करना होगा।
आगे जडेजा ने कहा
जडेजा ने यह भी कहा कि हमने आरंभ के छह और मध्य के ओवरों में ताबड़तोड बल्लेबाजी की। विकेट बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा था। एक गेंदबाजी इकाई के तौर पर हमें अपनी योजनाओं पर अमल करने की जरूरत है।
Read More :IPL 2022 7th Match LSG Won : लखनऊ ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया, टूर्नामेंट में दर्ज की पहली जीत
Read More : 6th over score live 6 ओवरो में लखनऊ ने 55/0 रन बनाए
Connect With Us: Twitter Facebook