इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
आज IPL में शनिवार के दिन डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स(PBKS) और राजस्थान रॉयल(RR) आमने सामने होगी तो वहीं दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंटस(LSG) और कोलकाता नाईट राइडर्स(KKR) आमने सामने होगी। पहले मुकाबले की बात करे तो पहला मुकाबला दोपहर के 3:30 बजे से खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा।
बता दे की प्लेऑफ से पहले इस सीजन में 70 मुकाबले खेले जाने है जिनमें से 51 मैच खेले जा चुके है। आज इस सीजन का 52वां मैच खेला जाएगा। पंजाब की टीम अभी तक दस मुकाबले खेल चुकी है जिनमें से उन्हें 5 में हार और 5 में जीत दर्ज की है। इस समय पंजाब किंग्स आइपीएल अंक तालिका में 7वें स्थान पर विराजमान है। वहीं राजस्थान की टीम 10 में से 6 में जीत और 4 में हार का मुंह देख चुकी है।
पंजाब के इन तीन बल्लेबाजों ने किया गेंदबाजों की नाक मे दम
पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ जबरदस्त जीत हासिल की थी। इस मैच में टीम के द्वारा बल्लेबाजी में कुछ बदलाव किए गए थे जो टीम के लिए सही साबित हुए थे। पंजाब टीम के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो अभी बेहतरीन लय प्राप्त करने में सक्षम नहीं रहे है। दूसरी तरफ शिखर धवन, भानुका राजपक्षे और लियाम लिविंगस्टोन तीनों ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है। इन तीनों बल्लेबाजों ने मेजबान टीमों के गेंदबाजों के जमकर धुनाई की है। पंजाब की गेंदबाजी की बात करे तो कगिसो रबाडा टीम के लिए लगातार विकेट निकाल के दे रहे है। वहीं अर्शदीप सिंह मुश्किल समय में रनों की गति धीमी करने के लिए काम आ रहे है।
क्या जोस बटलर का बल्ला बोलेगा आज ?
राजस्थान रॉयल्स की बात करे तो इस टीम ने लगातार पिछले दो मुकाबलो में हार का सामने करना पड़ा है। इन दो लगातार हार का कारण युजी चहल और स्टार परफॉर्मर जोस बटलर रहे है। इन मुकाबलों में जोस बटलर के बल्ले से एक अर्धशतक तो आया लेकिन वह काफी धीमा था, वहीं चहल भी कुछ मैचों से विकेट नहीं निकाल पाए हैं। ऐसे में उनसे यही आशा रहेगी की वह पंजाब के खतरनाक टॉप आॅर्डर के सामने लय हासिल करते हुए सफलता दिलाएं।
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube