इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
IPL 12th match LSG vs SRH : आज खेला जाएगा IPL 15 का 12वां मुकाबला। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद आपस में एक दूसरे के सामने होंगे। यह मैच शाम 7:30 बजे से डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा। IPL में हार के साथ डेब्यू के बाद लखनऊ ने अपने दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के विरूद्ध 211 रनों के विशाल लक्ष्य को चेज कर ‘अब अपनी बारी है’ की टैगलाइन को सही साबित किया था।
लखनऊ का टॉप ऑर्डर कमाल का (IPL 12th match LSG vs SRH)
सीजन के अपने दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई के खिलाफ 211 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल किया था। यह IPL के इतिहास में चौथा सर्वाधिक रन चेज है। लखनऊ की ओर से डीकॉक ने 61, केएल राहुल ने 40 और इविन लुईस ने 55 रन बनाए। लखनऊ ने इस मैच में लक्ष्य को तीन गेंद रहते ही छह विकेट से अपनी झोली में डाल लिया था।
लखनऊ की जबरदस्त पारी
लखनऊ की तरफ से डीकॉक ने कप्तान लोकेश राहुल (40) के साथ साझेदारी करते हुए पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़कर टीम को बेहतरीन शुरूआत दिलाई। इसके बाद लेविस ने आयुष बदोनी के साथ पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 2.1 ओवर में 40 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
हैदराबाद का प्रदर्शन
सनराइजर्स की टीम में दिग्गज खिलाड़ियों की कमी है और ऐसे में उसके अन्य प्लेयरों को शानदार प्रदर्शन करने की आवश्यकता है। अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पिछले मुकाबले में किफायती गेंदबाजी की, लेकिन रोमेरियो शेफर्ड, उमरान मलिक, टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर जैसे गेंदबाजों ने पिछले मुकाबले में अधिक रन लुटाए।
दोनों टीमों की संभावित प्लेंइग् XI
LSG : केएल राहुल(कप्तान), क्विंटन डीकॉक(विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंडया, दुष्मंथ चमीरा, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई और आवेश खान।
SRH : केन विलियमसन(कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन(विकेटकीपर), एडन मार्करम, अब्दुल समद, वाश्ंिगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, श्रेयस गोपाल और मार्को येन्सन।
Read More : Jadeja make a shamefull record जडेजा ने कप्तानी के चलते बनाया एक शर्मनाक रिकॉर्ड
Connect With Us: Twitter Facebook