इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Head to head record PBKS vs KKR : IPL 2022 का 8वां मैच आज शाम 7:30 बजे से वानखेडे के स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने सामने होगी। सीजन के अपने पहले मुकाबले में RCB की ओर से मिले 206 रनों के बड़े लक्ष्य को PBKS ने विस्फोटक बैटसमेनों से भरी लाइन-अप के दम पर 19 ओवर में ही अपने नाम कर मुकाबले में जीत हासिल की थी। दूसरी तरफ अपने शुरूआती मुकाबले में CSK जैसी मजबूत टीम को हराने के बाद दूसरे मैच में KKR को RCB के सामने घुटने टेकने पड़े थे।
आमने सामने की टक्कर (Head to head record PBKS vs KKR )
अब तक IPL में KKR और PBKS की टीमें 29 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं। इन मुकाबलो में 19 बार कोलकाता, जबकि 10 बार पंजाब ने बाजी मारी है। KKR ने PBKS के विरूद्ध एक पारी में 2018 में सर्वाधिक 245 का स्कोर बनाया था तो वहीं 109 उनका न्यूनतम स्कोर रहा है। वहीं, पंजाब ने कोलकाता के खिलाफ एक इनिंग में सर्वाधिक 214 रन बनाए थे और उन्होंने सबसे कम 119 रनों के आंकड़े को पार किया था। पिछले सीजन में दोनों टीमों के मध्य दो मैच आयोजित हुए थे। दोनों टीमों ने बराबरी पर मुकाबलों को जीता था।
संभावित प्लेंइग XI
PBKS : मयंक अग्रवाल(कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे(विकेटकीपर), शाहरूख खान, लियाम लिविंग्स्टोन, राज बावा, ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा और राहुल चाहर।
KKR : अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर(कप्तान), सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैकसन(विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउथी और वरूण चक्रवती।
Read More : Jadeja’s statement मैच हारने के बाद जडेजा ने दिया अहम बयान
Read More :IPL 2022 7th Match LSG Won : लखनऊ ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया, टूर्नामेंट में दर्ज की पहली जीत
Read More : 6th over score live 6 ओवरो में लखनऊ ने 55/0 रन बनाए
Connect With Us: Twitter Facebook