इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Hardik Pandya Statement : IPL सीजन 15 में हर मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करती आ रही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने लगातार तीन मैचों में जीत हासिल की है। लेकिन गुजरात टीम को अपने चौथे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में गुजरात को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हार्दिक पांड्या ने 42 गेंद में 50 रन बनाकर नाबाद रहे। और अभिनव मनोहर ने नाबाद 35 रनों की पारी खेली।
हार्दिक पांड्या टीम के प्रदर्शन से नाखुश (Hardik Pandya Statement)
गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जो की टीम के लिए सही साबित हुआ। हार्दिक पांड्य ने लॉकी को गेंदबाजी सौंपी जो की टीम के लिए सही साबित नही हुआ। फर्ग्यूसन ने अपने 4 ओवरों मे 46 रन दे दिए। गुजरात की टीम ने शुरूआत मे हैदराबाद की टीम के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी। हमे अपनी गलतियों से सिखने की जरूरत है। गुजरात टीम का अगला मुकाबला दो दिन के बाद होगा।
गुजरात के खिलाफ हैदराबाद टीम का प्रदर्शन
गुजरात के खिलाफ खेलते हुए हैदराबाद टीम में खेल रहे केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने अच्छी शुरूआत की। अभिषेक ने 42 रन और कप्तान विलियमसन ने 46 गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद निकोलस पूरन ने 18 गेंद पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद ने मुकाबले में 8 विकेट से जीत हासिल की है।
(Hardik Pandya Statement)
Read More :12/04/2022 को Mumbai के डीवाई पाटिल स्टेडियम मे CSK vs RSB होगी आमने सामने
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube