इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Gujarat Titans 2nd on points table : IPL 2022 को शुक्रवार के दिन मुंबई के ब्रेबोन स्टेड़ियम में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच हुए 16वे मुकाबले में गुजरात की टीम ने पंजाब की टीम को 6 हराकर जीत हासिल की । मुकाबले में पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवरों में 9 विकेट पर 189 रनों का स्कोर बनाया। पंजाब और गुजरात के बीच हुए इस मुकाबले में गुजरात टीम में खेल रहे राहुल तेवतिया ने आखरी दों गेंदो पर दों छक्के लगाकर टीम को जीत हासिल करवाई। गुजरात की टीम ने 20 आवरों में 190 का स्कोर बना लिया था।
राहुल तेवतिया ने जिताया मैच (Gujarat Titans 2nd on points table)
गुजरात की टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिए 19 रनों की आवश्यकता थी। टीम के कप्तान हार्दिक पांड्य पहली ही गेंद पर रनआउट हो गए थे। राहुल तेवतिया ने पहली 4 गेंदो पर 8 रन बना दिये थे। टीम को जीत के लिए आखरी 2 गेंदों में 11 रनों की जरूरत थी तभी राहुल तेवतिया ने आखरी दोनों गेंदो पर 2 छक्के लगाकर अपनी टीम को दिलाई जीत की हेट्रिक।
राहुल तेवतिया ने अपने बयान में कहा
राहुल तेवतिया ने मैच खत्म होने के बाद कहा की मुझे मैच खेलते समय कुछ सोचने की जरूरत नही है। मुझे बस पिच पर जाकर अपना अच्छा प्रदर्शन देना है और छक्के लगाकर टीम को जीत हासिल करवाना है। और डेविल भी उनकी तरह सोच रहे थे। राहुल तेवतिया का कहना है की मैने आखरी दो गेंदो पर पहले ही छक्का लगाने का सोच लिया था। और आखरी दोनों गेंदो पर दो छक्के लगा दिये। गुजरात की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुेंच गई है। और गुजरात का अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ सोमवार को होगा। (Gujarat Titans 2nd on points table)
Read More : IPL 2022 16th Match GT Won: करीबी मुकाबले में गुजरात ने पंजाब को 6 विकेट से हराया, शतक से चुके शुभमन गिल
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube