इंडिया न्यूज़, मुंबई :
GT vs LSG playing XI prediction : IPL-2022 में आज दो नई टीमें अपने-अपने पहले मुकाबले के लिए आपस में भिड़ेंगी। और अपनी पहली जीत की तलाश करेंगी। यह मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के मध्य शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें नई जरूर हैं, लेकिन उनके पास अनुभवी और दिग्गज प्लेयरों की भरमार है। गुजरात की तरफ से हार्दिक पंड्या और लखनऊ के लिए केएल राहुल टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। दोनों अलग तरह के प्लेयर हैं। राहुल जहां अपने क्लासिकल बैटिंग के लिए जाने जाते हैं तो वहीं, हार्दिक को लंबे-लंबे सिक्स लगाने के लिए विख्यात है।
राहुल का कप्तानी प्रदर्शन (GT vs LSG playing XI prediction)
केएल राहुल ने IPL के 27 मैचों में कप्तानी कर चुके है, जिसमें 14 बार उनकी टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा है। हालांकि 11 बार जीत मिली और 2 मुकाबले टाई रहे। उनकी जीत प्रतिशत की बात करे तो उनका जीत प्रतिशत 44.44 रहा है। राहुल भरतीय टीम के भी पहले ऐसे कप्तान हैं, जिनकी कप्ताानी में भारत ने लगातार 4 मैच गंवाए हैं। दूसरी तरफ हार्दिक पंड्या की बात करे तो पंड्या पहली बार कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
संभावित प्लेयिंग XI
GT : हार्दिक पंड्या(कप्तान), शुभमन गिल, मेथ्यु वेड(विकेटकीपर), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन।
LSG : केएल राहुल(कप्तान), क्विंटन डीकॉक(विकेटकीपर), मनीष पांडे, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हूडा, क्रुणाल पंडया, शाहबाज नदीम, ऐड्रयू टाय, आवेश खान और रवि बिश्नोई।
Read More : DC won their 1st Match दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकटे रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर मैच जीता
Also Read : RCB 16th over score आरसीबी ने 16 ओवरो में बनाए 158/1 रन
Connect With Us: Twitter Facebook