इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Faf Du Plessis’s Statement : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत की जमकर तारीफ की है। उन्होंने इस युवा खिलाड़ी को भविष्य का स्टार बनने की उम्मीद जताई है।
बैंगलोर की टीम के लिए इस सीजन बाएं हाथ के बल्लेबाज अनुज रावत अब तक सभी मैचों में सलामी बल्लेबाज के रूप में पारी शुरूआत करने उतरे हैं हालांकि उनके बल्ले से शानदार पारी पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ देखने को मिली।
मुंबई के खिलाफ इस युवा बल्लेबाज ने शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई। इस मैच में उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला।Faf Du Plessis’s Statement
भविष्य का स्टार बनने की उम्मीद
मुंबई के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद डुप्लेसिस ने अनुज रावत के बारे में बात करते हुए उन्हें एक शानदार खिलाड़ी बताया और भविष्य में उनके स्टार प्लेयर बनने की उम्मीद जताई। डुप्लेसिस ने कहा कि यह युवा खिलाड़ी इस समय उनकी टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
2021 में किया था आईपीएल डेब्यू
इंडियन प्रीमियर लीग में अनुज रावत ने अपना डेब्यू मैच 2021 में राजस्थान रायल्स की तरफ से केकेआर के खिलाफ खेला था लेकिन इस मैच में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और वो बिना कोई रन बनाए ही शून्य पर आउट हो गए थे। Faf Du Plessis’s Statement
इस सीजन बैंगलोर ने तीन करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा था
तब उन्हें सिर्फ इसी एक मुकाबले में मौका दिया गया था। उत्तराखंड के रामनगर के किसान के बेटे अनुज रावत को इस सीजन बैंगलोर की टीम ने मेगा नीलामी में तीन करोड़ 40 लाख रुपये में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया था। Faf Du Plessis’s Statement
Read More : IPL 2022 RR Beat LSG By 3 Runs: रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 3 रन से हराया