इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Deepak Chahar Out From IPL 2022 : IPL 2022 के 15वे सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम को लगातार हारने के बाद चेन्नई की टीम अंक तालिका में 10वे स्थान पर स्थित है। लगातार मैच हारने के बाद चेन्नई की टीम को बड़ा झटका लगा है। चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोटिल होने के कारण एक भी मुकाबला नही खेल पाए है। जो की चेन्नई टीम के लिए नुकसान दायक साबित हो रही है।
इंजरी के चलते हुए इस सीजन से बाहर दीपक चाहर
रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है की चाहर चोटिल होने के कारण अभी फिटनेस पर ध्यान दे रहे है। लेकिन ये भी पता चला है की चाहर की पुरानी इंजरी दोबारा उभर गई है। चाहर इस हफ्ते में चेन्नई की टीम से जुड़ सेकते थे। लेकिन उनकी इंजरी ठीक न होने की वजह से इस आईपीएल सीजन से बाहर हो गए है।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने बेंगलुरु में हुए मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ की बड़ी बोली लगातर दीपक चाहर को खरीदा था। पिछले सीजन तक दीपक चेन्नई का ही हिस्सा थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रीटेन नहीं किया था। इसके बाद मेगा ऑक्शन में दीपक को बड़ी बोली लगाकर फिर से टीम के साथ जोड़ा गया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रहे मैच में हो गये थे चोटिल (Deepak Chahar Out From IPL 2022)
दीपक चाहर टीम में दोबारा लोटने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। लेकिन दोबारा इंजरी होने के कारण आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई टीम का हिस्सा नही बन सकेगे। बता दे की, दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 14 करोड़ रूपए में खरीदकर टीम का हिस्सा बनाया था।
चाहर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रहे मैच में चोटिल हो गये थे। जो अब तक पूरी तरह से ठीक न होने के कारण टीम से बाहर रहे। दीपक चाहर का आईपीएल मे अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है। चाहर ने अपने 63 मुकाबलों में 59 विकेट चटका चुके है।
Read More : रविंद्र जडेजा की कप्तानी में CSK की लगातार हार पर बोले स्टीफन फ्लेमिंग