DC gave target of 216 runs to KKR
आज आईपीएल में डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा। पहला मुकाबला दिल्ली और कोलकाता के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता की टीम ने टॉस जीतकर दिल्ली की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। दिल्ली की टीम ने बैटिंग करते हुए कोलकाता टीम के सामने 216 रनों का लक्ष्य रखा है।
दिल्ली की और से ओपनिंग करने उतरे डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ दोंनों ने अच्छा खेल दिखाया। लेकिन पृथ्वी अर्धशतक बनाकर आउट हो गए।पृथ्वी ने अच्छी पारी खेलते हुए अपने नाम एक और अर्धशतक कर लिया है। ओपरनर पृथ्वी शॉ अपने बल्ले से दर्शको को अपना शॉ दिखा रहे थे। लेकिन उन्हें वरून की गेंद पर पेविलियन लौटना पड़ा। वॉर्नर भी 61 रन बनाकर पेविलियन लौटना पड़ा।
कप्तान श्रषभ पंत जो पृथ्वी शॉ की के बाद आए थे वह रसेल की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कैच थमा बैठे और आउट हो गए। पंत ने अपना विकेट 27 रन बनाकर खोया। उनके थोडी देर बाद आए ललित यादव भी महज 1 रन बनाकर आउटा हो गए।
Read More : IPL 20th Match LSG vs RR : LSG vs RR के बीच इस सीजन में आज खेला जाएगा पहला मुकाबला
Read More : IPL 19th Match KKR vs DC : आज KKR vs DC के बीच होगा 19th वा मुकाबला