इंडिया न्यूज़, मुंबई :
CSK set target to LSG 211 : ब्रेबोर्न स्टेडियम में IPL का सातवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जा रहा है। CSK के कैप्टन रविंद्र जडेजा लगातार दूसरे मैच में टॉस के मामले में अनलकी रहे। टॉस केएल राहुल ने जीता और बैटिंग का फैसला किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए जबरदस्त 210 रन बनाए और लखनऊ सुपर जायंटस के सामने 211 रनों का लक्ष्य रखा।
मोइन अली ने खेली अपनी जबरदस्त पारी
सीएसके की तरफ से बल्लेबाजी करने आए ऋतुराज और रॉबिन उथ्प्पा ने अच्छी बैटिंग की। रॉबिन ने ताबड़तोड शॉट खेले। गायकवाड भी अच्छा खेल रहे थे लेकिन वह 1 रन बनाकर रन आउट हो गए। वहीं उनके स्थान पर आए मोइन अली अच्छी बैटिंग कर रहे है। मोइन अली ने आते ही अपने पहले मैच में ताबड़तोड बल्लेबाजी की ओर 22 गेंदो पर 2 छक्के ओर 4 चोको की मदद से 35 रन बनाकर अवेश की गेंद पर बोल्ड हो गए।
उथ्प्पा ने लगाया अर्धाशतक (CSK set target to LSG 211)
रॉबिन उथ्प्पा ने पावरप्ले में बेहतरीन शॉट खेले जिसके चलते सीएसके ने अपने 6 ओवरो में 73/1 रन बनाए। रॉबिन उथ्प्पा ने 50 रन बनाकर रवि बिश्नोई की गेंद का शिकार हो बैठे। अभी पिच पर शिवम दुबे और रायुडू पारी को संभाले हुए है। वहीं रायुडू भी ज्यादा देर तक पिच पर टिक नहीं पाए ओर रवि बिश्नोई की गेंद पर क्लिन बोल्ड हो गए।
शिवम दुबे अर्धशतक से चुके
पारी को संभालने आए दुबे भी अपने अर्धशतक से महज 1 रन दुर रहते हुए बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच थमा बैठे। धोनी ने आते ही ताबड़तोड बैटिंग शुरू कर दी और पहली ही दो गेंदो पर 2 छक्के जड़े। दर्शको ने जोर-जोर से कहा की माही मार रहा है। जडेजा बड़ा शॉट मारने गए और कैच आउट हो गए।
Playing XI
CSK : ऋतुराज गायकवाड, रॉबिन उथप्पा, ड्वेन प्रीटोरियस, रविंद्र जडेजा(कप्तान), मुकेश चौधरी, एमएस धोनी(विकेटकीपर), अंबाती रायुडू, मोईन अली, ड्वेन ब्रावो, शिवम दुबे, एडम मिल्ने और तुषार पांडे।
LSG : केएल राहुल(कप्तान), किवंटन डीकॉक(विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हूडा, क्रुणाल पंडया, आयुष बदोनी, दुष्मंत चमीरा, आवेश खान, रवि बिश्नोई और एंड्रयू टाई।
Read More : 7th match of IPL CSK vs LSG पहली बार चेन्नई और लखनऊ होगी आमने सामने
Read More : KKR wickets falling continuously 83 पर गिरे 7 विकेट, बिलिंग्स 14 रन बनाकर आउट
Read More : Aandre Russell out on 25, KKR 99/8 आंद्रे रसल 25 रन बनाकर आउट
Read More : 9th Wicket Down of KKR टीम साउदी 1 रन बनाकर आउट
Connect With Us: Twitter Facebook