इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
IPL 2022 के 15वें सीजन का 33वां मुकाबला आज पांच बार की चैंपियन बनी Mumbai Indians और चार बार की चैंपियन रह चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। इस मुकाबले को IPL का ‘एल क्लासिको’ भी कहा जाता है, क्योंकि दोनों अभी तक की IPL लीग की सबसे बेहतरीन टीमों मेें से एक है। दोनों टीमें इस सीजन अपना पहले जैसा प्रदर्शन नहीं दिखा पाई है। MI अभी तक एक भी मुकाबले में जीत दर्ज नहीं कर पाई है। CSK का फॉर्म भी इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है हालांकि CSK ने एक मैच में जीत हासिल की है। दोनों टीमें अंक श्रेणी में सबसे नीचे विराजमान हैं। CSK नौवें और MI 10वें स्थान पर मौजूद है।
हेड टू हेड MI vs CSK
दोनों टीमों के मध्य अभी तक कुल 34 मैच खेले जा चुके है। जिसमें MI का पलड़ा भारी है। अभी तक MI ने 20 और चेन्नई ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच पिछले वर्ष 19 सितंबर 2021 को मुकाबला दुबई में खेला गया था। इस मुकाबले को चेन्नई ने 20 रन से जीत लिया था। रवींद्र जडेजा (Ravinder Jadeja) की टीम MI के खिलाफ दूसरा मैच जीतने उतरेगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
CSK : ऋतुराज गायकवाड़(Rituraj Gaikwad), रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दूबे, एमएस धोनी(MS Dhoni) (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (Ravinder Jadeja) (कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, महेश तीक्षणा, मुकेश चौधरी।
MI : ईशान किशन(Ishan Kishan) (विकेटकीपर), रोहित शर्मा(Rohit Sharma) (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah), टाइमल मिल्स।
Read More : DC vs PBKS Toss Live दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, पहले बॉलिंग का फैसला
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube