11th IPL 2022 match CSK vs PBKS : IPL 2022 का आज ग्यारहवा मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीम किंग्स कही जाने वाली टीमों के बीच होगा। जी हां हम बात कर रहे है चैन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की। आज का यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। अगर हम चैन्नई की इस सीजन की बात करे तो CSK को अपने शुरूआती दोनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पंजाब की बात करे तो पंजाब ने दो मैचो में से एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है।
हेड टू हेड CSK vs PBKS (11th IPL 2022 match CSK vs PBKS)
IPL में CSK और PBKS की टीमें 26 बार आमने सामने आ चुकी है। जिसमें 16 बार चेन्नई तो वहीं, 10 बार पंजाब के हाथों जीत लगी है। पंजाब के विरूद्ध चेन्नई ने एक पारी में सर्वाधिक 240 तो वहीं सबसे कम 107 का स्कोर बनाया है। पंजाब का उरङ के खिलाफ बिगेस्ट टोटल 231 और लोएस्ट स्कोर 92 है।
रवींद्र जडेजा के ऊपर कप्तानी का प्रैशर
आलरांडर रवींद्र जडेजा बैट और गेंद से कभी भी मैच का रूख बदलने की क्षमता रखते हैं, वे कप्तानी के दबाव में अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है। वह अपने खेल से टीम में अच्छा योगदान नहीं दे पा रहे। अभी तक खेले गए दोनों मैचो में उनके हाथ कोई विकेट नहीं लग सका है। पहले मुकाबले में नाबाद रहते हुए 28 गेंदें खेलकर जडेजा सिर्फ 26 रन ही बना सके थे। दूसरे मैच में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।
दोनों की टीमों की संभावित प्लेंइग् XI
CSK : ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस।
PBKS : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टन, ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान, ऋषि धवन, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर।
Read More : IPL 2022 PBKS vs CSK Match Preview: आज आईपीएल के 11वें मैच में भिड़ेंगे चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स
Also Read : Controversy Of CSK Defeat क्या Jadeja को झेलनी पड़ रही Dhoni की गलती की सज़ा ?
Read More : KKR All Out on 128 ऑल आउट हुई केकेआर, हसरंगा ने झटके 4 विकेट
Read More : First 100 of IPL 2022 Jos Buttler डिविलियर्स और गिलक्रिस्ट के क्लब में शामिल हुए
Connect With Us: Twitter Facebook