इंडिया न्यूज(India News), स्पोर्ट्स डेस्क: (Womens Junior Asia Cup 2023 Hockey) जापान के काकामिगाहारा में चल रहे हॉकी महिला जूनियर एशिया कप 2023 में सोमवार (5 जून ) को भारत ने मलेशिया को 2-1 से शिकस्त दे दी। भारत ने इससे पहले टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में उज़्बेकिस्तान को 22-0 से शिकस्त दी थी।
पहले क्वार्टर का खेल
मैच का पहला गोल मलेशिया की ओर से आया, मलेशिया की डियान नाज़ेरी ने मैच के छठे मिनट में गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। जवाबी कार्यवाही करते हुए 10वें मिनट में भारतीय खिलाड़ी मुमताज़ ख़ान ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल तब्दील कर मैच को 1-1 की बराबरी पर पहुंचा दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने एक और गोल कर मैच में बढ़त बना ली। भारत की ओर से दीपिका ने दूसरा गोल दागा।
दूसरे क्वार्टर में भारत ने किया गोल
अपने पहले मैच में उज़्बेकिस्तान के खिलाफ एक बड़ी जीत हासिल कर चुकी भारतीय टीम इस मैच में भी आत्मविश्वास से लबरेज़ दिखाई दे रही थी। मैच के दूसरे क्वार्टर में भारत ने एक और गोल कर इस प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत अर्जित की।
तीसरा और चौथा क्वार्टर में नहीं हुआ कोई गोल
खेल का तीसरा और चौथा क्वार्टर गोलरहित रहा। हालांकि, दूसरे हाफ़ में मलेशियाई खिलाड़ियों ने मैच में वापसी करने की पूरी कोशिश की लेकिन भारतीय डिफ़ेंस को भेद पाना उनके लिए आसान नहीं रहा। इस मुक़ाबले में भारत ने अटैक और डिफ़ेंस का शानदार तालमेल दिखाते हुए मैच को 2-1 से अपने नाम कर लिया।
भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम पूल A में अपना तीसरा मैच मंगलवार को रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया के ख़िलाफ़ खेलेगी।