Railway Sports Promotion Board’s victory campaign continues रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड का विजय अभियान जारी
श्रीकृष्ण शर्मा, नई दिल्ली : रेलवे स्पोर्टस प्रमोसन बोर्ड ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए यहां चल रही दूसरी हाॅकी इंडिया सीनियर महिला अंतर विभाग नेशनल चैंपियनशिप में सशस्त्र सीमा बल को चार गोल से शिकस्त दी। पराजित टीम तमाम कोशिशों के बाद गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई। रेलवे स्पोर्टस प्रमोसन बोर्ड ने राउंड राॅबिन मैचों में अपनी खास छाप छोडी।
रेलवे स्पोर्टस प्रमोसन बोर्ड के इस मैच को एकतरफा बनाने में प्रियंका वानखेडे और अनुपा बारला ने दो दो गोल किए। दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में खेलते हुए अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड और स्टील प्लांट स्पोर्टस बोर्ड ने भी अपने अपने मैच जीत कर अपने अंको को बढाया। अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड ने युको बैंक महिला हाॅकी अकादमी पर अपना दबदबा कायम रखते हुए गोल की छडी लगा दी और अपना मैच आसानी से अपने नाम कर लिया। अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोड ने पंद्रह गोल किए।
युको बैंक महिला हाॅकी अकादमी कोई गोल नहीं उतार पाई। सुरभि प्रधान और प्रग्या मौर्या ने चार चार गोल, सुप्रिया मुंडु ने तीन गोल,प्रिसिला टिर्की ने दो गोल,नेहा शर्मा और पिंकी एक्का ने एक एक गोल करने टीम को बडी जीत दिला दी। इसी मैदान पर स्टील प्लांट स्पोर्टस बोर्ड और भारतीय खेल प्राधिकरण के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला। ममता भट्ट के दागे गए एकमात्र गोल ने गोल रहित खेल को निर्णायक स्थिति में पहुचा कर स्टील प्लांट स्पोर्टस बोर्ड को जीत दिया दी।
Read More : IPL 2022 RR vs SRH Match Preview: आज भिड़ेंगे राजस्थान के रजवाड़े और हैदराबाद के नवाब
Connect With Us: Twitter Facebook