Delhi hockey team showing strength दिल्ली की हाॅकी टीम ने बनाई नई पहचान
डाॅ. श्रीकृष्ण शर्मा, नई दिल्ली : दिल्ली की हाॅकी टीम ने भोपाल में चल रही बारहवीं हाॅकी इंडिया सीनियर पुरूष नेशनल चैंपियनशिप में पंजाब की टीम को हराकर नई पहचान कायम की है। इससे पहले यह संभव नहीं हो सका था। पंजाब की टीम ताकतवर टीमों में गिनी जाती है। यहां पर खेलते हुए पंजाब ने दिल्ली के खिलाफ भी संघर्षपूर्ण खेल दिखाया।
लेकिन दिल्ली की टीम ने जुझारूपन दिखाया तो भाग्य ने भी दिल्ली का साथ दिया और दिल्ली की टीम ने करीबी मुकाबले में पंजाब के दो गोल के मुकाबले तीन गोल करके जीत हांसिल की। यह जीत कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस जीत की खेल गलियारे में चर्चा भी हो रही है।
हाॅकी के जानकार मानते है कि दिल्ली में हाॅकी का माहौत मजबूती पकड रहा है। इसके दिल्ली को मिल रहे हाॅकी की चैंपियनशिप में भाग लेने के अवसर वजह है, तो कारण यह भी है कि दिल्ली स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के स्टेडियम मेेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में होने वाली महत्वपूर्ण हाॅकी की प्रतियोगिताएं भी है जो दिल्ली की हाॅकी प्रतिभाओं को आगे बढने के लिए प्रेरित करती रहीं।
साई के मैदान की उपलब्धता और वह भी निशुल्क,दिल्ली हाॅकी के लिए वरदान साबित हो रही है। दिल्ली की इस टीम में शामिल खिलाडियों ने साफ कर दिया है कि यदि ईमानदारी के बल पर यदि दिल्ली की टीम को मैदान पर उतारा जाए तो वह उलटफेर करने का दमखम रखती है। साथ ही साबित करने का प्रयास किया कि दिल्ली में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। दिल्ली हाॅकी के महासचिव महेश दयाल ने इस नेशनल प्रतियोगिता में दिल्ली की जीत पर टीम को बधाई देते हुए कहा कि नियमित अभ्यास,प्रशिक्षण शिविर और टीम के चयन में निष्पक्षता ही जीत की आधार बनी है।
उन्होंने साथ ही जोडा कि यह सब भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग और सहायता से ही संभव हो सका। जिसके लिए हम साई का आभार व्यक्त करते हैं। महेश दयाल को पूरा विश्वास है कि जिस तरह से दिल्ली की हाॅकी ऊपर बढ रही है उससे आने वाले समय में दिल्ली के खिलाडी भारत नेशनल टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब होंगे।
Read More : MI vs RCB 18th Match Live Toss RCB ने जीता टॉस, पहले बॉलिंग का फैसला
Connect With Us: Twitter | Facebook | Youtube