India News (इंडिया न्यूज़), Asian Champions Trophy: भारत ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत ने मलेशिया को 4-3 से हरा कर खिताब को अपने नाम किया। भारत दूसरे क्वार्टर तक 3-1 से पिछड़ रही थी। लेकिन तीसरे क्वार्टर में लगातार 2 गोल जड़ भारत ने शानदार वापसी की।भारत ने रिकॉर्ड चौथी बार ट्रॉफी जीती। इसी के साथ भारत सबसे ज्यादा बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला देश बन गया है।
भारत की ओर से जुगराज सिंह ने नौवें मिनट, हरमनप्रीत सिंह ने 45वें मिनट, गुरजंत सिह ने भी 45वें मिनट और आकाशदीप सिंह ने 56वें मिनट में गोल दागा।
पहला क्वार्टर
पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने अटैकिंग गेम खेला है। दोनों टीमों ने गोल के चांस बनाए। मलेशिया ने शुरूआती मिनटों में ही बढ़त बनाने की कोशिश की, लेकिन भारत के डिफेन्स ने शानदार गेम दिखाया और मलेशियाई खिलाड़ियों को रोके रखा।नौवें मिनट में भारत को पहले गोल मिला। जुगराज सिंह ने ने पेनल्टी कार्नर का फायदा उठाते हुए ड्रैग फ्लिक शॉट खेला और गोल दागा। मलेशिया ने 14वें मिनट में वापसी करते हुए गोल दाग दिया और स्कोर 1-1 से बराबर हो गया।
दूसरा क्वार्टर
दूसरे क्वार्टर में शुरुआत से ही डिफेंस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। मलेशिया शुरुआत से ही पेनल्टी कार्नर की फिराक में था। 18वें मिनट में मलेशिया को पेनल्टी कार्नर मिला और रहीम रजी ने बिना कोई गलती करते हुए नेट के टॉप में ड्रैग फ्लिक कर गोल दाग दिया। दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों को 1-1 ग्रीन कार्ड मिला यानी प्लेयर्स को 2-2 मिनट के सस्पेंशन मिले। भारतीय टीम ने क्वार्टर के आखिरी मिनटों में अटैकिंग गेम खेल सर्कल के अंदर कई मौके बनाए, लेकिन गोल करने में टीम नाकाम रही। 28वें मिनट में मलेशिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला और उसे टीम ने गोल में परिवर्तित किया।
तीसरा क्वार्टर
तीसरे क्वार्टर में भारत मे 2 गोल दागे। पहला गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी स्ट्रोक से किया। वहीं दूसरा गोल गुरजंत सिह ने 45वें मिनट में किया।
स्टार्टिंग लाइन अप
भारत: कृष्ण बहादुर पाठक, वरुण कुमार, जरमनप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, हरमनप्रीत सिंह, सुमित, शमशेर सिंह, आकाशदीप सिंह।
मलयेशिया: हफीजुद्दीन ओथमान, मुजाहिर अब्दु, मरहान जलील, अशरन हमसामी, फैजल सारी, रजी रहीम, फैज जली, अज़ुआन हसन, अबू कमाल अजराई, नजमी जाजलान, अमीरुल अजहर।