2nd Hockey National Championship रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने जीत से की शुरुआत
श्रीकृष्ण शर्मा, नई दिल्ली : रेलवे स्पोर्टस प्रमोसन बोर्ड, सशस्त्र सीमा बल और स्टील प्लांट स्पोर्टस बोर्ड ने यहां दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आज शुरू हुई दूसरी हाॅकी इंडिया सीनियर महिला अंतर विभाग नेशनल चैंपियनशिप में अपनी जीत के साथ शुरूआत की। रेलवे स्पोर्टस प्रमोसन बोर्ड ने अपने शानदार खेल की बदौलत भारतीय खेल प्राधिकरण को एक के मुकाबले छः गोल करके जीत अपने नाम दर्ज करा ली।
अनूपा बरला और देविका सेन ने दो दो गोल तथा प्रियंका वानखेडे और शिल्पी डबास ने रेलवे स्पोर्टस प्रमोसन बोर्ड के लिए गोल करने में कामयाबी पाई। भारतीय खेल प्राधिकरण के लिए एकमात्र गोल करने की सफलता इग्नेश माल्सावमकिमी ने किया।
यहां खेले गए दूसरे मैच में सशस्त्र सीमा बल ने कुमुदनी कुल्लू के दागे गए दो गोल से अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड पर अपनी जीत बना ली। अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड कोई गोल नहीं उतार पाई। स्टील प्लांट स्पोर्टस बोर्ड और युको बैंक महिला हाॅकी अकादमी के बीच खेला गए एक अन्य मैच में स्टील प्लांट स्पोर्टस बोर्ड ने एक गोल के मुकाबले चार गोल करके पुरे अंक हांसिल कर लिए।
जहां मयूरी राय ने दो गोल,आरती कश्यप और मनीषा धवल ने स्टील प्लांट स्पोर्टस बोर्ड के लिए गोल करके जीत पक्की कर दी। वहीं युको बैंक महिला हाॅकी अकादमी के लिए ममता रानी ने एक गोल किया।
Read More : Trending News: Will the bowlers let down CSK. क्या गेंदबाज़ ले डूबेंगे CSK को
Connect With Us: Twitter Facebook