इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Battlegrounds Mobile India : BGMI ने अवैध प्रोग्राम्स का इस्तेमाल कर रहे प्लेयर्स पर बड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें इन्हें स्थायी रूप से बैन कर दिया है। BGMI ऑफिसियल का कहना है क़ि हमने अपने प्लेयर्स को बेहतर गेमिंग का माहौल देने के लिए यह कदम उठाया है उन्होंने आगे कहा क़ि हम अवैध गतिविधि का पता लगते ही नोटिस भेजता है। इसके बाद भी अगर प्लेयर्स ऐसा करते हैं तो उनके अकॉउंट को बैन कर दिया जाता है।
Battlegrounds Mobile India ने अपनी वेबसाइट पर दी इसकी जानकारी
BGMI ने अपनी वेबसाइट पर इस बात क़ि जानकारी देते हुए बताया हमने 142,766 प्लेयर्स के अकाउंट्स को बैन कर दिया है। हमारी जाँच में पाया गया क़ि ये सभी प्लेयर्स अवैध प्रोग्राम्स का इस्तेमाल करके गेम खेल रहे थे। इसी कारण इन प्लेयर्स को स्थायी रूप से बैन कर दिया है। वहीं उन्होंने कहा क़ि हम अपने प्लेयर्स को बेहतर गेमिंग अनुभव देने के लिए पहले भी ऐसे कदम उठाये है पिछले महीने भी BGMI ने 17 नवंबर से 23 नवंबर के बीच 157,000 से अधिक अकाउंट्स पर बैन लगा दिया था।
नए साल से बंद हो जायेगा PUBG से Battlegrounds Mobile India में डेटा ट्रांसफर
अवैध प्रोग्राम का इस्तेमाल वाले प्लेयर्स के साथ-साथ बीजीएमआई ने पबजी के बीजीएमआई में डाटा ट्रांसफर भी बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि 31 दिसंबर के बाद डेटा ट्रांसफर्स को बंद कर दिया जाएगा। वहीं बीजीएमआई प्लेयर्स के पास उनके पबजी मोबाइल के डेटा को बीजीएमआई में ट्रान्सफर करने के 31 दिसंबर तक का समय है। इसके साथ ही बीजीएमआई ने 5 नवंबर से फेसबुक अकाउंट से लॉग-इन को भी बंद कर दिया था।
Also Read : Garena Free Fire Redeem Code Today 27 December 2021
Connect With Us : Twitter Facebook