श्रीकृष्ण शर्मा, नई दिल्ली | National Blind Football Championship : राष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबाॅल चैंपियनशिप के लिए दिल्ली फुटबाॅल टीम घोषित कर दी गई। दिल्ली की टीम की कप्तानी प्रकाश चैधरी करेंगे। दिल्ली टीम के कप्तान प्रकाश चैधरी अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी और केनरा बैंक कर्मी हैं। जिनके नेतृत्व में दिल्ली के उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
दिल्ली की टीम में शामिल प्रदीप पटेल भी अंतर्राष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबाॅल में भाग लेका खासा अनुभव रखते है। दिल्ली की टीम में शामिल अनुभवशाली खिलाडी और युवा खिलाडियों का तालमेल बडा एक भरोसा दिलाता है। यह टीम चेन्नई में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबाॅल चैंपियनशिप में भाग लेगी।
राष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबाॅल चैंपियनशिप 18 से 20 सितंबर तक चेन्नई में खेली जाएगी। जिसकी मेजबानी तमिलनाडु फुटबाॅल एसोसिएशन द्वारा की जा रही है। इस राष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबाॅल चैंपियनशिप में 16 टीमों के हिस्सा लेंगी। दिल्ली की टीम में प्रकाश चैधरी-कप्तान और गोलकीपर अजय कुमार गुप्ता, पंकज कुमा सैनी के अलावा नरेंद्र कुमार, विपुल शर्मा, ओम प्रकाश पूर्वे और मोहम्मद शाबिर को शामिल किया गया है। सुशान लाल को गोल गाइड और राकेश पटेल को टीम का कोच बनाया गया है।
Read More : कप्तानी और गोलकीपर की दोहरी जिम्मेदारी को अलग अलग प्रशिक्षण की जरूरत : सविता पूनिया