इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
England Premier League Coronavirus Cases: इंग्लैंड फुटबॉल की चर्चित लीग इंग्लिश प्रीमियर लीग में 103 नए कोरोना संक्रमित (103 New Corona Infected) केस मिलने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। इसकी पुष्टि सोमवार को हुई, इसमे स्टाफ और कई खिलाड़ी भी शामिल हैं लेकिन लीग ने उनका नाम नहीं बताया है।
लीग के अधिकारियों द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि 20 से 26 दिसंबर के बीच 15186 कोरोना टेस्ट किए गए। टेस्ट के बाद 103 लोगों को संक्रमित पाया गया। इसके बावजूद स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री पर रोक नहीं लगाई गई है। लीग प्रबंधकों ने दर्शकों को मैच देखने के लिए 48 घंटे पहले की कोरोना रिपोर्ट साथ लाने के लिए कहा है।
टूर्नामेंट नहीं होगा स्थगित England Premier League Coronavirus Cases
प्रीमियर लीग में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, इसके बावजूद टूर्नामेंट को रद्द या स्थगित नहीं किया जाएगा। लीग अधिकारियों द्वारा कहा गया है कि वो सुरक्षा उपायों और प्रतिबंधों को अपनाएंगे। ‘कोरोना के लिए आपातकालीन उपायों में कई प्रोटोकॉल शामिल हैं, जैसे मास्क लगाना, सामाजिक दूरी का बनाए रखना, साथ कोरोना टेस्ट ज्यादा से ज्यादा कराना। लीग अपने ग्रुप्स के भीतर कोरोना के जोखिमों को कम करने के लिए और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए दूसरे क्लब्स के साथ काम करना जारी रखे हुए है और आगे भी वो ऐसा ही करेगा।’
बॉक्सिंग डे पर मुकाबले करने पड़े स्थगित England Premier League Coronavirus Cases
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए दिसम्बर में लीग के 15 मैचों को स्थगित कर दिया गया। बॉक्सिंग डे पर बर्नले बनाम एवेरटन(Burnley vs Everton), लिवरपूल बनाम लीड्स (Liverpool vs Leeds) और वॉटफोर्ड बनाम वूल्व्स (Watford vs Wolves) के मुकाबले होने वाले थे, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया।