श्रीकृष्ण शर्मा, नई दिल्ली। Delhi Senior Division League : खेलों इंडिया फुटबाॅल दिल्ली महिला प्रीमियर लीग और दिल्ली प्रीमियर लीग के सफल आयोजनों से उत्साहित फुटबाॅल दिल्ली में दिल्ली सीनियर डिवीजन लीग का आयोजन कराने जा रही है। यह आयोजन दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 18 अक्टुबर से कराने का निर्णय लिया गया हैै। डीएसए द्वारा आयोजित इस लीग की आयोजन समिति के चेयरमैन जगदीश मल्हो़त्रा और कंवीनर हर गोपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दिल्ली सीनियर डिवीजन लीग 11 टीमें भाग लेेंगी।
ये सभी टीमें लेगी भाग
इस अवसर पर डीएसए के कार्यकारी अध्यक्ष शराफल उल्लाह, कोषाध्यक्ष लियाकत अली और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। नेशनल यूनाईटेड, जगुआर फुटबाॅल क्लब, सीआईएसएफ प्रोटेक्टर, यूनाईटेड भारत, गढवाल डायमंड, यंगमैन, अहबाब, शास्त्री, दिल्ली टाईगर्स एफसी, सिटी एफसी और दिल्ली यूनाईटेड टीमें इस दिल्ली सीनियर डिवीजन लीग में भाग लेने वाली टीमों में शामिल हैं। इस लीग में मुकाबले लीग आधार पर खेलें जाएंगे।
लीग की टाॅप छः टीम सुपर लीग में प्रवेश करेंगी। जिनमें से पहली दो प्रीमियर लीग के लिए क्वालीफाई होंगी। जबकि अंतिम दों रेलीगेट हो जाएंगी। सभी पदाधिकारियों को इस दिल्ली सीनियर डिवीजन लीग के भी ठीक उसी तरह से सफल आयोजन की उम्मीद है जिस तरह से इससे पहले पहली प्रीमियर लीग और महिला लीग सफल साबित हुई हैं।
ये भी पढ़ें : Purchase Term Paper Online – The Easiest Way to Get More Students to See Your Term Papers