इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली ।
death in accident: कोलंबिया की तीन विश्व कप खेलने वाले राष्ट्रीय फुटबॉल टीम को मार्ग दिखाने वाले पूर्व कप्तान फ्रेडी रिंकोन की एक कार दुर्घटना के दौरान घायल होने के बाद मौत हो गई। रिंकोन लगभग 55 बरस के थे। दुर्घटना में रिंकोन सोमवार को ही घायल हो गए थे। जब कोलंबिया के केली में उनकी गाड़ी बस से जा भिड़ी थी।
रिंकोन की मौत पर कोलंबिया सॉकर ने जताया अफसोस
कोलंबिया सॉकर महासंघ ने रिंकोन की मौत की खबर का अफसोस जताते हुए अपनी वेबसाइट पर बुधवार को डालते हुए कहते है कि उन्हें फ्रेडी रिंकोन के निधन का बहुत अफसोस है। कोलंबिया सॉकर ने उनके परिवार, मित्रों तथा रिश्तेदारों के प्रति संवेदनाएं जताई और उन्हें सदेंश भेजा है।
बहुत अच्छे खिलाड़ी थे रिंकोने
1990, 1994 और 1998 में रिंकोन ने विश्व कप भी खेले। अपने करियर के दौरान रिंकोन कोलंबिया और ब्राजील के क्लबों के लिए भी खेले थे। ये पामार्, नेपोली और मिडफील्डर रीयाल मैड्रिड की टीम का भी हिस्सा रहे थे।
Read More : IPL MATCH TODAY 15 APRIL 2022 आज शाम 7.30 बजे होगा SRH और KKR का मुकाबला
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube