इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Summer Smoothies : इस बार तो अप्रैल महीने में गर्मी अपने पूरे जोश में दिखाई दे रही है, कई जगहों पर तो तापमान 40 डिग्री के उपर पहुँच चुका है। ऐसे में सभी लोग गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। इस गर्मी में सभी बच्चे और बड़े चाहते है कि उनका शरीर ठंडा रहे। तो चलिए आज शरीर की ठंडक के साथ-साथ टेस्ट का भी ध्यान रखते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे कोल्ड चॉकलेट ड्रिंक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप घर पर भी ट्राई कर सकते हैं।
1. फेम्स सूरत कोल्ड कोको ड्रिंक (Summer Smoothies)
सूरत कोल्ड कोक चॉकलेट ड्रिंक लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती है। इस ड्रिंक की जो खासियत है वो है इसमें डलने वाला कोल्ड प्रिमिक्स पाउडर। इस ड्रिंक को बनाने के लिए प्रिमिक्स पाउडर, चीनी,कॉर्न स्टार्च, कोको पाउडर और एक्स्ट्रा फ्लेवर के लिए कस्टर्ड पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है।
2. वनीला कॉफी-चॉकलेट शेक
इस चॉकलेट ड्रिंक की एक बहुत अच्छी खासियत है कि ये शेक झटपट बनकर तैयार हो जाता है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बतर्न में कोको पाउडर डालकर उससे कोल्ड कॉफी का बेस तैयार किया जाता है, इसके बाद इसे ब्लेंडर में घूमाया जाता है। बाद में इसमें उपर से एक वनीला आइसक्रीम का स्कूप डाला जाता है,लीजिए इस तरह से आपका स्वादिष्ट ड्रिंक बनके तैयार होता है।
Read More : Milkshake At Home : घर पर ऐसा शानदार मिल्कशेक नहीं बनाया है तो आज ही ट्राई जरूर करें
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube