दुनिया के महान फुटबॉलर में से एक और अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी खाड़ी देश कतर में होने वाले फिफा वर्ल्ड कप में गोल्डन बूट पहनकर खेलते नजर आएंगे। बता दे मेसी अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और उनके फैंस को उम्मिद है कि वह इस ट्रॉफी को पहली बार अपने नाम करेंगे।
मेसी के बूट में सफेद और नीला रंग शामिल
मेसी की टीम अर्जेंटीना लगातार 36 मैचों में जीत दर्ज की है, और टीम ट्रॉफी की मदबूत दावेदार भी मानी जा रही है आपको बता दे एक कंपनी ने मेसी के लिए यह बूट तैयार करवाए हैं। मेसी यह बूट 22 नवंबर को सऊदी अरब के खिलाफ पहनकर खेलेंगे। अर्जेंटीना के झंडे में सफेद और नीला रंग शामिल है और मेसी के बूट में भी इसे जोड़ा गया है।
— Leo Messi 🔟 (@WeAreMessi) November 18, 2022
2014 में मिला था ट्रॉफी जीतने का मौका
मेसी ने अक्तूबर में एलान किया था कि विश्वकप की ट्रॉफी जीतने का उनके पास यह आखिरी मौका है। विश्वकप की ट्रॉफी को छोड़कर मेसी अपने करियर में सब कुछ हासिल कर चुके हैं। मेसी को यह ट्रॉफी जीतने का मौका 2014 में मिला था, लेकिन उनकी टीम फाइनल में जर्मनी से 0-1 से हार गई थी। अर्जेंटीना ने पिछले साल कोपा अमेरिका का खिताब जीता था और वह इस बार विश्वकप ट्राॅफी जीतने की दावेदारों में शामिल है। अभ्यास मैच में भी अर्जेंटीना की टीम 5-0 से जीता थी।
— Leo Messi 🔟 (@WeAreMessi) November 19, 2022
2016 में सन्यास लेने के बाद बदला था फैसला
मेसी ने 2016 में कोपा अमेरिका के फाइनल में चिली के हाथों शिकस्त खाने के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास ले लिया था, लेकिन उन्होंने बाद में अपना फैसला बदल लिया और वह अभी तक टीम के कप्तान बने हुए हैं।
2006 में पहली बार फीफा वर्ल्ड कप खेले थे मेसी
स्टार खिलाड़ी मेसी पर इस साल सबकी निगाहें होंगी। ऐसे में वह अपने देश के लिए ट्रॉफी जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। मेसी पहली बार 2006 फीफा वर्ल्ड कप में खेले थे और यह उनका पांचवां विश्व कप है। उनके नाम फीफा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 19 मैच खेलने का भी रिकॉर्ड है। साथ ही अपने देश के लिए भी वह सबसे ज्यादा मैच खेल चुके हैं। मेसी ने अर्जेंटीना के लिए 165 मैच खेले हैं और 91 गोल दागे हैं। दोहा से वह ट्रॉफी लेकर अपने घर लौटना चाहेंगे।