इंडिया न्यूज(India News), स्पोर्ट्स डेस्क: (WTC Final)वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच इंग्लैंड के द ओवल में खेला जा रहा है। मैच 7 जून से मैच का आगाज हुआ था। मैच में ऑस्ट्रेलिया शानदार प्रर्दशन कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के शतकीय पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 469 रन बनाने में कामयाब रही। वहीं भारतीय टॉप आर्डर पूरी तरह से फेल रहा भारत के 4 शुरुवाती बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली 20 रन का भी स्कोर नहीं बना सके। इन सब के बीच एक और मामले पर खुब चर्चा हो रहा है। बता दे पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने पैट कमिंस के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बॉल टैम्परिंग का आरोप लगाया है। पाकिस्तानी दिग्गज का कहना है कि विराट और पुजारा को आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बॉल टैम्परिंग की।
गेंद से की गई छेड़छाड़
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय पारी के 15वें ओवर के आसपास गेंद से छेड़छाड़ की शुरुआत की ताकि पुजारा और कोहली को जल्द से जल्द पवेलियन भेजा जा सके। जहां पुजारा को कैमरन ग्रीन ने पारी के 14वें ओवर में क्लीन बोल्ड किया, वहीं कोहली को मिचेल स्टार्क ने 19वें ओवर स्लिप में कैच आउट कराया। बता दे पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने पाकिस्तान के लिए 19 टेस्ट और 50 वनडे खेले हैं।