India News (इंडिया न्यूज़), World Cup 2023: विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के सुपर सिक्सेज मुकाबले में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। स्कॉटलैंड के हाथों हार के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप की दौड़ से बाहर हो गई। बता दें, इस बार वह वनडे विश्व कप का हिस्सा नहीं होगी। मालूम हो, दो बार की विजेता वेस्टइंडीज 48 साल में पहली बार 50 ओवर के विश्व कप का हिस्सा नहीं होगी जिसकी शुरुआत 1975 से हुई थी। वर्ल्ड कप से बाहर होने पर वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने प्रतिक्रिया दी है। होप ने हार पर खिलाड़ियों के रवैये और उनकी तैयारी पर सवाल उठाए हैं।
Scotland trump the West Indies and the two-time champions are out of contention to reach #CWC23 😱#SCOvWI: https://t.co/D0FGi8lXDh pic.twitter.com/zQ0LVGYKCE
— ICC (@ICC) July 1, 2023
वर्ल्ड कप से बाहर होने पर शाई होप की प्रतिक्रिया
बता दें, होप ने वेस्टइंडीज के बाहर होने के बाद कहा, ”ईमानदारी से कहूं तो मैं सिर्फ एक चीज पर ही ऊंगली नहीं उठा सकता। हमने निश्चित रूप से टूर्नामेंट में खुद को निराश किया। यह वास्तव में रवैये की बात है। हमने हर बार अपना शत प्रतिशत नहीं दिया, हमने ऐसा सिर्फ टुकड़ों में किया। इसके आगे होप ने कहा, ”यह नींव से शुरु होता है, हमारी अपनी सरजमीं पर तैयारियां बेहतर होनी चाहिए थी। हम बिना तैयारी के यहां आकर अच्छी टीम की उम्मीद नहीं कर सकते। आप उम्मीद नहीं कर सकते कि सुबह उठकर यह टीम अचानक अच्छी हो जायेगी। ”
पहली बार वेस्ट इंडीज के होगा वनडे विश्व कप
वनडे विश्व कप इतिहास की बात करे तो ऐसा पहली बार होगा जब दो बार की विजेता वेस्टइंडीज 48 साल में पहली बार 50 ओवर के विश्व कप का हिस्सा नहीं होगी। बता दें, वनडे विश्व कप की शुरुआत 1975 से हुई थी। वनडे विश्व कप में लगातार दो बार वेस्ट इंडीज ने ये ख़िताब अपने नाम किया था। मालूम हो, जिस मैच से वेस्ट इंडीज की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हुई, उसमें वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 181 रन बनाए. इसके जवाब में स्कॉटलैंड ने 43.3 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ लक्ष्य हासिल कर लिया।