इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
WI vs IRE ODI Series 2022 : वेस्टइंडीज और आयरलैंड की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। इस वनडे सीरीज का आखिरी मैच आयरलैंड ने दो विकेट से जीतने के साथ ही सीरीज पर भी 2-1 के अंतर से कब्ज़ा कर लिया।
आयरलैंड की टीम के लिए यह पहली बार था जब उन्होंने किसी टेस्ट प्लेइंग नेशन के खिलाफ उसके घरेलू मैदान में ही वनडे सीरीज जीती हो। इस सीरीज जीत से पहले आयरलैंड अपने से छोटी टीमों को ही हराया करती थी। इस सीरीज जीत के साथ ही आयरलैंड की टीम वर्ल्डकप सुपर लीग की अंतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
वर्ल्डकप सुपर लीग में इंग्लैंड टॉप पर (WI vs IRE ODI Series 2022)
वर्ल्डकप सुपर लीग की वनडे की अंकतालिका में इंग्लैंड की टीम पहले पायदान पर है। इंग्लैंड ने अपने 15 वनडे मैचों में से कुल नौ मैच जीते हैं और उसके पास 95 अंक हैं। दूसरे स्थान पर बंग्लादेश की टीम है। उन्होंने 12 वनडे मैचों में से 8 मैच जीते हैं और उसके पास 80 अंक हैं। आयरलैंड की टीम 18 वनडे मैचों में से कुल 6 मैच जीतकर 68 अंक हासिल कर चुकी है और वह तीसरे स्थान पर है। वहीं भारत के पास 49 और ऑस्ट्रेलिया के पास 60 अंक हैं।
भारत 7वें स्थान पर (WI vs IRE ODI Series 2022)
वर्ल्डकप सुपर लीग की अंकतालिका में भारत की टीम सातवें स्थान पर स्थित है। भारत ने अभी तक सिर्फ नौ वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उसे पांच में जीत मिली है और चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इनमें से एक वनडे मैच में स्लो ओवर रेट के कारण भारत को 1 अंक का नुक्सान भी हुआ था। जिसके कारण भारत के पास फिलहाल 49 अंक हैं। इस वर्ल्डकप सुपर लीग की अंकतालिका में इंग्लैंड, बांग्लादेश, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम भारत से आगे है।
ऑस्ट्रेलिया ने हारे हैं सबसे कम मैच (WI vs IRE ODI Series 2022)
वर्ल्डकप सुपर लीग की अंकतालिका में मौजूद टीमों में सबसे कम मैच ऑस्ट्रेलिया की टीम ने हारे हैं। कंगारू टीम ने इस सीज़न में कुल नौ वनडे खेले हैं। जिसमें वें सिर्फ तीन मैच हारे है। वहीं भारत और बांग्लादेश की टीमें चार-चार मैच हार चुकी हैं। अब तक न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम कोई भी वनडे मैच नहीं हारी है, लेकिन इन दोनों ने सिर्फ तीन-तीन मैच ही खेले हैं। वहीं चार मैच खेलने वाली नीदरलैंड की टीम सिर्फ एक मैच हारी है।
WI vs IRE ODI Series 2022
Connect With Us: Twitter Facebook