इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
WI vs ENG T20 Series 2022: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला किंग्सटन ओवल, ब्रिजटाउन के मैदान पर खेला गया। जिसमें वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड की टीम को 17 रन से हराकर इस सीरीज पर 3-1 से कब्ज़ा कर लिया।
इस T20 सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज के 30 वर्षीय आलराउंडर जेसन होल्डर ने इतिहास रच दिया और वें T20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज की तरफ से हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए। उन्होंने इस मैच के अंतिम ओवर में 4 गेंदों पर 4 विकेट झटक कर शानदार हैट्रिक ली और अपनी टीम को जीत भी दिलाई।
होल्डर का आखिरी ओवर (WI vs ENG T20 Series 2022)
19.1 : 1 रन + नो बॉल
19.1 : डॉट बॉल
19.2 : क्रिस जॉर्डन कॉट सब. जूनियर वॉल्श- 7
19.3 : सैम बिलिंग्स कॉट सब. जूनियर वॉल्श – 41
19.4 : आदिल राशिद कॉट ओडियन स्मिथ- 0
19.5 : साकिब महमूद बोल्ड- 0
3-2 से सीरीज पर किया कब्ज़ा (WI vs ENG T20 Series 2022)
2nb . W W W W
What a final over by Jason Holder ?
He becomes the first West Indies men's bowler to take a T20I hat-trick ?#WIvENG pic.twitter.com/nDJpXEGGFD
— ICC (@ICC) January 31, 2022
वेस्टइंडीज ने सीरीज के आखिरी मैच को 17 रन से जीतकर इस सीरीज पर 3-2 से कब्ज़ा कर लिया। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इंग्लैंड के सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को मैच के आखिरी ओवर में 20 रनों की दरकार थी और उसके हाथ में 4 विकेट थे।
पारी का आखिरी ओवर जेसन होल्डर करने आये और उन्होंने उस ओवर में लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट चटककर इतिहास रच दिया। होल्डर ने इस मैच में कुल 2.5 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 27 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किये।
जिसमें 4 विकेट तो उन्होंने अपने आखिरी ओवर में ही लिए। होल्डर के इस प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड की टीम 162 रनों पर ही ढेर हो गई और वेस्टइंडीज ने यह मैच 17 रन से जीतकर सीरीज पर भी अपना कब्ज़ा कर लिया।
WI vs ENG T20 Series 2022
Also Read : BGMI और फ्री फायर को टक्कर देने आ रहा है Indus Battle Royale Game, यहां देखिए गेम का टीज़र
Connect With Us: Twitter Facebook