सबा करीम, नई दिल्ली :
WI Middle Order is Very Strong : वेस्टइंडीज़ टीम में कई कप्तान बदले जा चुके हैं। मुझे लगता है कि युवाओं के टैलंट को उभारने के लिए पोलार्ड को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। वेस्टइंडीज़ का टी-20 क्रिकेट में दबदबा रहा है। सिवाए टी20 वर्ल्ड कप को छोड़कर, जहां इस टीम ने निराश किया था।
वेस्टइंडीज़ के पास कई पॉवर हिटर हैं, जो उसकी बल्लेबाज़ी को गहराई देते हैं। पिछले दिनों अकील हुसैन ने दसवें नम्बर पर शानदार बल्लेबाज़ी करके सबका दिल जीत लिया। मैं इस टीम के खासकर मध्यक्रम से काफी प्रभावित हूं, जहां निकोलस पूरन, पोलार्ड और होल्डर जैसे धाकड़ बल्लेबाज़ टीम को मज़बूती देते हैं।
टीम को एक अच्छा फिनिशर भी चाहिए WI Middle Order is Very Strong
रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया से यही उम्मीद की जाती है कि यह टीम एक नये माइंडसेट से खेले। टीम इंडिया को प्लेइंग इलेवन बनाते हुए पुरानी ग़लतियों को ध्यान में रखना होगा। बीच के ओवरों में हमें ऐसे गेंदबाज़ चाहिए जो विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ हों।
साथ ही शुरू में विकेट चटकाने में भी अब दिक्कतें बढ़ गई हैं और तीसरे टीम को एक अच्छा फिनिशर भी चाहिए। याद कीजिए, टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की रैंकिंग पांचवें नम्बर के आस-पास थी लेकिन इस फॉर्मेट का वर्ल्ड कप जीतकर इस टीम ने साबित कर दिया कि अच्छे परिणाम के लिए रैंकिंग ज़्यादा मायने नहीं रखती।
स्पिनरों का भी इम्तिहान होगा
हमारे स्पिनरों का भी इम्तिहान होगा कि वे वेस्टइंडीज़ के पॉवरहिटरों के सामने कैसा प्रदर्शन करते हैं। कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल को यही सोचकर एक साथ टीम में चुना गया है कि ये दोनों पहले की तरह बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाज़ी करके विकेट चटकायें।
कुलदीप यादव ने वापसी के बाद श्रीलंका दौरे में बढ़िया गेंदबाज़ी की है लेकिन चहल वापसी के बाद थोड़े डिफेंसिव हो गये हैं। वहीं बल्लेबाज़ी में हमें 300 रनों का पीछा करके मैच जीतने की आदत भी डालनी होगी। पारी की शुरुआत में पहले मैच में ईशान किशन रोहित के साथ एक अच्छा विकल्प हैं।
मेरे ख्याल से आदर्श प्लेइंग इलेवन ये होनी चाहिए – रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार
यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सीराज, कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल।
(लेखक टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ और चयनकर्ता रह चुके हैं)
Read More : Virat Kohli Tips For Under 19 Team विराट कोहली ने अंडर-19 प्लेयर्स को दिए टिप्स
Connect With Us: Twitter Facebook