India News(इंडिया न्यूज), Women T20 World Cup Tournament Shift: बांग्लादेश में फूटी हिंसा न केवल बांग्लादेशियों के लिए समस्या है बल्कि कई देश इस विषय पर चिंतित हैं। बता दें कि कोटा आरक्षण से शुरू हुई ये हिंसा अब हिंदुओं तक पहुंच चुकी है। इस बीच वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि अभी भी इस हिंसा का प्रभाव देखने को मिल रहा है। लेकिन अब आईसीसी की चिंता चरम पर है क्योंकि अक्टूबर में महिला टी20 विश्व कप का आयोजन है जिसे बांग्लादेश में रखा गया। हालातों को देखकर ऐसा लगता है कि अब इस टूर्नामेंट को कहीं और आयोजित किया जाएगा लेकिन कैसे? आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
बांग्लादेश के बिगड़े हालात
आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2024 को लेकर बांग्लादेश में बिगड़ते हालात पर लगातार नजर रख रही है। आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो को दिए बयान में कहा कि आईसीसी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी), उनकी सुरक्षा एजेंसियों और हमारे अपने स्वतंत्र सुरक्षा सलाहकारों के लगातार संपर्क में है और पूरे घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रही है। हमारी प्राथमिकता सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा है। टूर्नामेंट शुरू होने में अभी 7 हफ्ते बाकी हैं, ऐसे में इसे शिफ्ट करने पर बयान देना शायद जल्दबाजी होगी।
भारत या श्रीलंका में हो सकता है आयोजन
आईसीसी अभी भी बांग्लादेश में बिगड़ते हालात पर नजर रख रही है, वहीं ईएसपीएन की खबर के मुताबिक आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप को किसी अन्य स्थान पर आयोजित करने के लिए भारत, श्रीलंका या यूएई को बैकअप के तौर पर भी चुन सकती है। बांग्लादेश में महिला टी-20 विश्व कप के मैच ढाका और सिलहट में होने हैं, पहला मैच 2 अक्टूबर को जबकि फाइनल मैच 20 अक्टूबर को ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।