(नई दिल्ली): भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 मैच में बुधवार यानी 2 नवंबर को बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में डकवर्थ लुईस सिस्टम से पांच रन से हराकर अंतिम चार में एंट्री करने के लिए कदम रख दिए हैं. फॉर्म में लौटे केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ 50 रन के साथ बेहतरीन पारी खेली.
बाद में भारतीय टीम की ओर से फेंके जा रहे आठवें ओवर की दूसरी ही गेंद पर डीप मिडविकेट से सटीक थ्रो की बदौलत लिटन दास को रन आउट कर दिया. यह शानदार थ्रो मैच का टर्निंग प्वॉइंट बना. लिटन दास के आउट होते ही बांग्लादेश का बल्लेबाजी क्रम बिखर गया. बारिश से प्रभावित मैच में बांग्लादेश की पूरी टीम 145 रन ही बना सकी.
केएल राहुल ने किया दोहरा प्रदर्शन
टी20 विश्व कप के पहले तीन मैचों में राहुल ने केवल 22 रन ही बनाए थे. आज उन्होंने दोहरा प्रदर्शन किया. मैच के बाद राहुल ने कहा, ‘मैं अच्छा प्रदर्शन करूं या ना करूं लेकिन हमेशा शांतचित्त रहने की कोशिश करता हूं. टीम में मेरी अहम भूमिका है. जब मैं टीम की मांग के मुताबिक प्रदर्शन करने में सफल रहता हूं तो चैन की नींद सोता हूं.’
अलग-अलग खिलाड़ी ने टीम की सफलता में दिया योगदान
भारतीय उपकप्तान ने कहा, ‘हम पिछले एक साल से विश्वकप की तैयारी कर रहे थे. हमने सच में मुश्किल परिस्थितियों के लिए खुद को तैयार करने के लिए बहुत मेहनत की है.
पिछले चार मैचों में अच्छा पहलू यह रहा है कि भारतीय टीम के लिए अलग-अलग खिलाड़ी ने टीम की सफलता में योगदान दिया है. आज का मैच हमारे लिए महत्वपूर्ण था. हम सभी मैच जीतने के लिए योगदान देना चाहते थे. आज मेरे पास मौका था.’
टीम के सभी साथियों ने फील्डिंग पर की कड़ी मेहनत
जब राहुल से लिटन दास को सीधे थ्रो पर आउट करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने जवाब में कहा, ‘टीम के सभी साथियों ने फील्डिंग पर कड़ी मेहनत की है. तेजी से सटीक थ्रो करने का भी अभ्यास किया. गेंद डीप मिडविकेट पर मेरे पास आई तो मैंने उसे तेजी से स्टंप तक पहुंचा दिया.’