India News (इंडिया न्यूज़),WC 2023 India Schedule: ये साल क्रिकेट प्रेमियों के लिए कुछ खास हीं होने वाला है। भारत में इस साल अक्तूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जहां विश्व कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया में खेलेगी। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं भारत का ग्रुप राउंड में पाकिस्तान से 15 अक्तूबर को महामुकाबला होना है और मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसके लिए फैंस लगातार इंतजार कर रहे है।
भारत के मैच कब, कहां और किसके साथ (WC 2023 India Schedule)
तारीख बनाम स्थान
8 अक्तूबर ऑस्ट्रेलिया चेन्नई
11 अक्तूबर अफगानिस्तान दिल्ली
15 अक्तूबर पाकिस्तान अहमदाबाद
19 अक्तूबर बांग्लादेश पुणे
22 अक्तूबर न्यूजीलैंड धर्मशाला
29 अक्तूबर इंग्लैंड लखनऊ
2 नवंबर क्वालीफायर-2 मुंबई
5 नवंबर दक्षिण अफ्रीका कोलकाता
11 नवंबर क्वालीफायर-1 बेंगलुरु
15 नवंबर सेमीफाइनल-1 मुंबई
16 नवंबर सेमीफाइनल-2 कोलकाता
19 नवंबर फाइनल अहमदाबाद
कुल 10 टीमें लेंगी भाग
बता दें कि, इस विश्व कप में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। आठ टीमें पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं और बाकी दो स्थानों के लिए जिम्बाब्वे में क्वालिफायर राउंड खेला जा रहा है, जिसमें सुपर सिक्स में छह टीमें पहुंच चुकी हैं। इनमें से दो टीमें भारत में होने वाले विश्व कप के मुख्य राउंड में भाग लेंगी।
इन शहरों में होने है मुकाबले
विश्व कप के मैच भारत के 10 शहरों में खेले जाएंगे। हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में मुकाबले हैं। हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम 29 सितंबर से 3 अक्तूबर तक अभ्यास मैचों की मेजबानी करेंगे।