इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Wasim Akram’s procedure on PAK pitch : आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के मध्य कराची में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस श्रृख्ला से ज्यादा पाकिस्तान के मैदानों को लेकर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। रावलपिंडी के बाद कराची में भी मैदान की पिच फ्लैट दिखाई पड़ी। इसी कारण से पूर्व बेहतरीन तेज गेंदबाज वसीम अकरम () वेहद नाराज दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा से नाराजगी जताई है।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम इस तरह की पिचों से वेहद दुखी हैं। उन्होंने कहा कि पिच को देखकर पहले ही अंदाजा लग गया था कि मैच ड्रॉ हो जाएगा।
पहले पिच कप्तान के अनुसार होती थी तैयार : वसीम (Wasim Akram’s procedure on PAK pitch)
हमारे टाइम में कैप्टन जो कहता था उसी तरीके से पिच को रेडी किया जाता था। इन दो टेस्ट मुकाबलों को मैंने देखने की कोशिश की लेकिन नहीं कर पाया। गेंदबाज होने के नाते मुझे मैच की दूसरी गेंद के पश्चात ही मैने अंदाजा लगा लिया था कि ये मैच ड्रॉ हो जाएगा। जब वेस्टइंडीज की टीम पहले पाकिस्तान का टूर पर आती थी और इमरान खान कैप्टन होते थे तो हम धीमी विकेटें तैयार करते थे। स्लो विकेट बनाने का भी एक तरीका होता है। मै आशा करता हूं कि जो भी पिच बना रहा है वो इससे सीख लेंगे। अगर ईमानदारी से कहूं तो ये बहुत ज्यादा बोरिंग टेस्ट मैच है।
Read More : IND vs SL 2nd Test Day 2: बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन जीत के और करीब पहुंचा भारत
Also Read : IND vs SL 2nd Test Day 1: बेंगलुरु टेस्ट के पहले दिन रहा गेंदबाजों का बोलबाला
Connect With Us: Twitter Facebook