पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटरस जो अकसर भारतीय क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट पर टिप्पणी कर चर्चा में बने रहते है, वह इस समय अपने ही देश के पूर्व क्रिकेटर पर संगीन आरोप लगा चर्चा में बने हुए है। बता दे पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपने ही देश के पूर्व कप्तान सलीम मलिक पर दुर्व्यवहार के संगीन आरोप लगाए हैं। उन्होंने सलीम मलिक को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। दरअसल, सलीम मलिक ने पाकिस्तान के लिए 1982 में डेब्यू किया था। उसके दो साल बाद यानी 1984 में अकरम ने डेब्यू किया। अपनी जीवनी ‘सुल्तान: ए मेमॉयर’ में अकरम ने खुलासा किया कि मलिक अपनी वरिष्ठता का फायदा उठाकर उनके साथ एक ‘नौकर’ की तरह व्यवहार करते थे।
"SULTAN" a memoir "Wasim Akram" by Gideon Haigh…
Available for pre-order now!https://t.co/lgVaJpFvyL#HardieGrant #GideonHaigh #SultanByWasimAkram #WasimAkramBook pic.twitter.com/zfhcDdZeiI
— Wasim Akram (@wasimakramlive) October 30, 2022