किक्रेट के स्टार खिलाड़ी और कैप्टन कुल कहे जाने वाले भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की दोस्ती के बारे में तो आपको पता ही होगा , कोहली धोनी को लेकर उनके मन में प्यार और सम्मान का जिक्र करते रहते है। बता दे कि हाल ही के एक प्रेस कोहली ने कहा था कि टेस्ट की कप्तानी छोड़ने के बाद धोनी उन्हें मैसेज भेजने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे।
हर जगह हैं धोनी
सोमवार को कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर धोनी को लेकर एक पोस्ट किया है। साथ ही यह भी बताया कि धोनी हर जगह हैं। कोहली ने पानी की बोतल की तस्वीर लगाई है। उस बोतल पर धोनी की तस्वीर बनी हुई है। यानी बोतल पर धोनी का विज्ञापन है। कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- वह हर जगह हैं। पानी की बोतल पर भी।
धोनी की ही कप्तानी में किया था डेब्यू
कोहली ने धोनी की ही कप्तानी में 2008 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। 2012-13 में वह तीनों फॉर्मेट में नियमित तौर पर टीम इंडिया का हिस्सा बन गए थे। 2014 में धोनी के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद कोहली इस फॉर्मेट में कप्तान बन गए थे। फिर 2017 में वह वनडे और टी20 के कप्तान भी बन गए। कोहली अपनी कामयाबी के लिए धोनी को काफी श्रेय देते हैं।
फॉर्म को लेकर कुछ दिनों तक परेशान थे कोहली
कोहली के लिए पिछला कुछ वक्त आसान नहीं रहा है। नवंबर 2019 के बाद से वह शतक के लिए जूझ रहे थे। 2019 के बाद साल 2020, 2021 और 2022 के मिड सीजन तक कोहली फॉर्म के लिए जूझते रहे। उनकी आलोचना हुई और कई पूर्व खिलाड़ियों ने तो उनको टीम से बाहर करने की मांग तक कर डाली। हालांकि, इस साल एशिया कप टी20 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर कोहली ने फॉर्म में वापसी की और अब वह लगातार अपनी पारी से टीम इंडिया को जीत दिला रहे हैं।
ब्रेक के दौरान उन्होंने बिल्कुल भी बल्ले को हाथ नहीं लगाया-कोहली
खराब फॉर्म की वजह से कोहली कई अंतरराष्ट्रीय दौरे से गायब रहे और ब्रेक लिया था। एशिया कप में वापसी के बाद उन्होंने बताया था कि ब्रेक के दौरान उन्होंने बिल्कुल भी बल्ले को हाथ नहीं लगाया। साथ ही कोहली ने यह भी बताया था कि किस प्रकार धोनी ने उनका हिम्मत बढ़ाया था। कोहली ने कहा- धोनी ने मुझे मैसेज किया और लिखा था, ‘जब आपसे मजबूत होने की उम्मीद की जाती है और आपको एक मजबूत व्यक्ति के रूप में देखा जाता है, तो लोग आपसे यह पूछना भूल जाते हैं कि यह आप कैसे कर रहे हैं।’