Virat Kohli Ready For 100th Test Match
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Virat Kohli Ready For 100th Test Match: श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज (T20 series) से ब्रेक लेने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट सीरीज से मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 4 मार्च से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आागाज होने जा रहा है, जिसके लिए कोहली ने नेट्स प्रैक्टिस शुरू कर दी है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मोहाली के PCA स्टेडियम में खेला जाएगा। यह विराट कोहली का 100वां टेस्ट होगा।
100 टेस्ट खेलने वाले कोहली दुनिया के 71वें और भारत के 11वें खिलाड़ी बनेंगे। विराट ने अब तक 99 टेस्ट में 50.39 की औसत से 7962 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक उनके नाम दर्ज है। उन्होंने पिछले दो साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है, ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि वो श्रीलंका के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाएंगे।
श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार
कोहली के अलावा रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, जयंत यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, सौरभ कुमार, केएस भरत और शुभमन गिल ने भी नेट्स पर खूब पसीना बहाया। पंत को भी कोहली की तरह श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से रेस्ट दिया गया था, जबकि गिल टेस्ट टीम में चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है।
विराट ने 9 टेस्ट मैचों में 77.23 की बेहतरीन औसत के साथ 1004 रन बनाए हैं। 15 पारियों में उन्होंने 5 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। 2017-18 में जब श्रीलंका पिछली बार भारत के दौरे पर आया था, तब विराट ने बतौर कप्तान 3 टेस्ट मैचों में रनों की बारिश करते हुए 610 रन बनाए थे। पांच बार कोहली ने 4 बार 50+ का स्कोर बनाया था।
मुकाबले में दर्शकों की एंट्री नहीं
हालांकि भारत और श्रीलंका के बीच पहला मोहाली टेस्ट फैंस के बिना खेला जाएगा। इस मुकाबले में दर्शकों की एंट्री नहीं होगी। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के CEO दीपक शर्मा ने कहा था, ‘भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट बिना किसी दर्शक के होगा। कोरोना के कारण ये फैसला लिया गया है।’
Read More : India won 2nd T20 and Series भारत ने 3 ओवर बाकी रहते हुए 7 विकटों से मैच और सीरीज जीती
Read More : IND vs SL 2nd T20 Toss live 2nd T20 भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी फैसला लिया
Connect With Us: Twitter Facebook