इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Virat Kohli Made Another Record: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज को 44 रन से मात दे दी। भारत ने इस सीरीज के पहले और अपने वनडे इतिहास के 1000 मैच में भी वेस्टइंडीज को बुरी तरह हराया था और इस सीरीज में 1-0 की बढ़त कायम की थी।
इसके बाद अब भारत की टीम ने सीरीज के दूसरे मैच को भी जीतकर इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत की तरफ से इस मैच में कईं रिकॉर्ड बने। जिसमें एक रिकॉर्ड किंग कोहली के नाम रहा।
विराट ने बनाया नया रिकॉर्ड (Virat Kohli Made Another Record)
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली ने एक और कीर्तिमान छू लिया। कल विराट भारत की तरफ से भारतीय सरजमीं पर 100 वनडे मैच खेलने उतरे। ऐसा करने वाले वें भारत के 5वें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले भारत में 100 से ज्यादा वनडे सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, मोहम्मद अज़हरुद्दीन और युवराज सिंह ने ही खेले हैं।
इस सीरीज के पहले वनडे में भी विराट ने एक रिकॉर्ड बनाया था। वें भारतीय सरजमीं पर 5000 वनडे रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे। इस लिस्ट में उनसे पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। उन्होंने भारत में सबसे तेज 5000 वनडे रन पूरे किये थे।
भारत में सर्वाधिक वनडे (Virat Kohli Made Another Record)
- सचिन तेंदुलकर
164 मैच, 6976 रन - एमएस धोनी
127 मैच, 4351 रन - मोहम्मद अजरुद्दीन
113 मैच, 3163 रन - युवराज सिंह
108 मैच, 3415 रन - विराट कोहली
100 मैच, 5020 रन
Virat Kohli Made Another Record
Also Read : IND vs WI 2nd ODI Records दूसरे वनडे में सूर्या और कृष्णा ने बनाये रिकॉर्ड
Also Read : IND vs WI 2nd ODI Result वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 11वीं वनडे सीरीज जीतकर भारत ने रचा इतिहास
Connect With Us: Twitter Facebook