इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Virat Kohli Century In Capetown : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाना है। फिलहाल यह टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। अब सबकी नजरें इस सीरीज डिसाइडर मुकाबले पर होंगी और यह मैच कप्तान कोहली के लिए खास होने वाला है।
विराट की बेटी का है जन्मदिन (Virat Kohli Century In Capetown)
11 जनवरी को विराट कोहली की बेटी वामिका कोहली का जन्मदिन भी है। ऐसे में भारतीय फैन्स को उम्मीद है कि कोहली इस दिन उन्हें और अपनी बेटी को बड़ी पारी खेलकर तोहफा देंगे। पिछले दो साल से शतक के लिए तरस रहे विराट कोहली को भी बड़ी पारी की दरकार है और फैंस को पूरी उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका की ये टेस्ट सीरीज खत्म होने से पहले ये इंतजार खत्म हो जाएगा।
केपटाउन में खेलें हैं एक ही मैच (Virat Kohli Century In Capetown)
भारतीय कप्तान विराट कोहली के केपटाउन में रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंन इस मैदान पर अभी तक सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है। उस एक टेस्ट में विराट कोहली के नाम सिर्फ 33 रन हैं। विराट कोहली की नजर इस मैदान पर भी अपनी बादशाहत बनाने की होगी। मौजूदा टीम में इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन हैं।
Virat Kohli Century In Capetown
Connect With Us: Twitter Facebook