विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल में 4000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन बनाते ही उनके इस फॉर्मेट में 4000 रन पूरे हो गए। टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में कोहली ने 40 गेंद पर 50 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया।
अब कोहली के 115 टी-20 मैचों में 4008 रन हो गए हैं। वो टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। बता दे कि इस फॉर्मेट में उनके पीछे यानी दूसरे पायदान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं। रोहित के 148 मैचों में 3853 रन हैं।
31 रन बनाते ही विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया के शॉर्टर फॉर्मेट के कप्तान एरोन फिंच के नाम दर्ज था। फिंच ने 16 टी-20 इंटरनेशनल पारियों में इंग्लैंड के खिलाफ 619 रन बनाए हैं। कोहली ने 20 पारियों में 639 रन हो गए हैं
टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं विराट
विराट टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 50 रन की पारी में 4 चौके लगाए। टी-20 वर्ल्ड कप में वो अब तक 103 चौके लगा चुके हैं। उन्होंने तिलरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ दिया। दिलशान के 101 चौके हैं। कोहली से आगे श्रीलंका के ही पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने हैं। महेला ने 111 चौके लगाए हैं।