इंडिया न्यूज़| Toss Update SL vs AFG : शनिवार से एशिया कप 2022 का आगाज शुरू होने जा रहा है। इस टुनार्मेंट का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम के 7 बजे से आरंभ होगा। जिसमें 7 बजे इस मुकाबले का टॉस होगा और 7:30 बजे मुकाबला खेला जाएगा।
टॉस जीता पहले किया गेंदबाजी का फैसला
आपको बता दें एशिया कप में अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। यह मुकाबला दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। यह एशिया कप का यह 15वां संस्करण है। वहीं श्रीलंका की टीम युवाओं से भरी हुई और श्रीलंका की टीम की कमान दसुन शनाका के हाथों में है। दूसरी तरफ अफगानिस्तान टीम की कमान अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद नबी को सौंपी गई है। ग्रुप बी के इस पहले मुकाबले में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
दोनों टीमों के एशिया कप के रिकॉर्ड
इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। दोनों ही टीमों के एशिया कप के रिकॉर्डस की बात करे तो श्रीलंका की टीम इस खिताब को पांच बार अपने नाम कर चुकी है। वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम अब तक इस टूनार्मेंट में कभी डॉमिनेट नहीं कर पाई है।
कहां देखा जा सकता है मुकाबला
आप अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप के इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। फैंस इस मैच के लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद डिजनी प्लस हॉटस्टार पर उठा सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग XI : दनुष्का गुणाथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना।
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग XI : हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, करीम जनत, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी।
Read More : फीफा ने भारतीय फुटबॉल संघ से हटाया बैन, भारत में ही आयोजित होगा U17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप
Also Read : एशिया कप 2022 में हांगकांग ने यूएई को हराकर किया क्वालीफाई, ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के साथ हुआ शामिल
Also Read : एशियाई अंडर-18 चैम्पियनशिप में भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने जीता कांस्य पदक
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube