इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Top 5 Fastest Bowlers : वर्ल्ड क्रिकेट में एक से एक अच्छे गेंदबाज आए हैं और आगे भी आते रहेंगे। लेकिन उनमें कुछ गेंदबाज ऐसे भी थे, जिन्होने अपनी रफ्तार से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को चौकाया और बल्लेबाजों के लिए इन गेंदबाजों का सामना करना किसी बुरे सपने से कम नहीं था। वर्ल्ड क्रिकेट में अच्छे गेंदबाज तो बहुत थे। लेकिन कुछ गेंदबाज ऐसे भी थे, जिनका रफ्तार के मामले में कोई सानी नहीं था। नीचे दी गई लिस्ट में उन्हीं चुनिंदा गेंदबाजों के बारे में बताया गया है। (Top 5 Fastest Bowlers)
- शोएब अख्तर
इस लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद हैं। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के शोएब अख्तर अपनी तेज गेंदबाजी के लिए पूरे विश्व में जाने जाते हैं। वर्ल्ड क्रिकेट के इतिहास में तेज गेंद फैंकने वाले गेंदबाज शोएब ही हैं। शोएब अख्तर का यह रिकॉर्ड आज तक कोई भी दूसरा गेंदबाज नही तोड़ पाया है और यही चीज इस रिकॉर्ड की महानता को दर्शाती भी है।
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें उन्होने 25.7 की औसत के साथ 178 विकेट झटके हैं। इसके साथ ही उन्होने पाकिस्तान के लिए खेले 163 एकदिवसीय मैचों में 24.98 के औसत से 247 विकेट अपने नाम किये है। उन्होने 15 टी20 मैचों में 22.74 के औसत से 19 विकेट हासिल किये हैं। अख्तर ने अपने करियर की सबसे तेज गेंद 2003 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ फेंकी थी। जिसकी गति 161.3 केएमपीएच थी। (Top 5 Fastest Bowlers)
- ब्रेट ली
सबसे तेज गेंदबाजी करने के मामले में ब्रेट ली का नाम इस लिस्ट में नंबर 2 पर है। एक तेज गेंदबाज के रूप में ब्रेट ली का करियर अच्छा और शानदार रहा। उनके आकड़े और उनकी गेंदबाजी की गति बताती है क्यों इस गेंदबाज का खौफ विश्व का बड़े से बड़ा बल्लेबाज खाता था।
ब्रेट ली ने आस्ट्रेलिया के लिए खेले 76 टेस्ट मैचों में 30.82 के औसत से 310 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही 221 एकदिवसीय मैच में ब्रेट ली ने 23.36 के औसत से 380 विकेट झटके हैं।उन्होने 25 टी20 मैचों में 25.5 के औसत से 28 विकेट लिए हैं। ब्रेट ली ने अपने करियर की सबसे तेज गेंद 2005 में फैंकी थी। उन्होने न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिसबेन के मैदान पर यह कारनामा किया था। उस गेंद की गति 161.1 केएमपीएच थी। (Top 5 Fastest Bowlers)
- शॉन टैट
सबसे तेज गेंदबाजी करने के मामले में आस्ट्रेलिया के ही शॉन टैट का नाम नंबर 3 पर आता है। शॉन टैट का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर चोटों के कारण ज्यादा बड़ा तो नहीं रहा लेकिन अपनी गति के दम पर उन्होने भी कमाल का प्रदर्शन किया है।
शॉन टैट ने आस्ट्रेलिया के लिए 3 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें 60.4 के औसत से वें सिर्फ 5 विकेट ही ले सके। लेकिन 35 एकदिवसीय मैच में उन्होंने 23.56 के औसत से 62 विकेट झटके हैं और इसके साथ ही उन्होने 21 टी20 मैचों में 21.04 के औसत से 28 विकेट अपने नाम किये। शॉन टैट ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर की सबसे तेज गेंद फेंकी थी। जिसकी गति 161.1 केएमपीएच थी। (Top 5 Fastest Bowlers)
- जेफ थोमसन
आस्ट्रेलिया के ही दिग्गज तेज गेंदबाज जेफ थोमसन का नाम सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में नंबर 4 पर है। इस गेंदबाज ने अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर सालों तक बल्लेबाजो को परेशान किया। वो वर्ल्ड क्रिकेट में अपना नाम सुनहरे अक्षर में दर्ज करा चुके हैं।
जेफ थोमसन ने आस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए 51 टेस्ट मैचों में 28 के औसत से 200 विकेट हासिल किए। लेकिन 50 एकदिवसीय मैचों में वे 35.31 के औसत से मात्र 55 विकेट ही ले सके। ये अपनी गेंदबाजी में रफ्तार के लिए जाने जाते थे। जेफ थोमसन ने अपने क्रिकेट करियर की सबसे तेज गेंद वेस्टइंडीज के खिलाफ फैंकी थी। उन्होने 1975 में पर्थ के मैदान सह कारनामा किया था। उस गेंद की गति 160.6 केएमपीएच थी। (Top 5 Fastest Bowlers)
- मिचेल स्टार्क
आस्ट्रेलिया के ही मिचेल स्टार्क सबसे तेज गेंद फैंकने के मामले में नंबर पाँच पर हैं। वें आस्टेलिया की मौजूदा टीम का हिस्सा हैं। इस लिस्ट में जगह बनाने वाले वो मौजूदा समय के एकमात्र पेसर हैं। मिचेल स्टार्क ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 57 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 26.98 के शानदार औसत के साथ 244 विकेट झटके हैं।
इसके साथ ही उन्होने 91 एकदिवसीय मैचों में भी 22.23 के जबरदस्त औसत के साथ 178 विकेट निकाले हैं और 31 टी20 मैच में भी वे अबतक 18.65 के औसत से 43 विकेट ले चुके हैं। मिचेल स्टार्क ने अपने क्रिकेट करियर की सबसे तेज गेंद 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में फेंकी थी। उस गेंद की गति 160.4 केएमपीएच थी। (Top 5 Fastest Bowlers)
Top 5 Fastest Bowlers
Also Read : Ashes 3rd Test Day 2 आस्ट्रेलिया की पारी 267 रनों पर सिमटी, अब इंग्लैंड को बल्लेबाजों से उम्मीद
Also Read : IND Vs SA Test Weather Update सेंचुरियन टेस्ट पर बारिश का साया, दूसरे दिन सबसे ज्यादा बारिश के आसार
Connect With Us : Twitter Facebook