इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Tom Latham Double Century : न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। सीरीज का पहला मैच बुरी तरह हारने के बाद अब दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने 252 रनों की शानदार पारी खेली है।
इस मैदान पर लेथम सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने 34 चौके और 2 छक्कों की मदद से 252 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 521 रन बनाने के पारी घोषित कर दी। लेथम के अलावा कॉन्वे ने भी 109 रनों की शतकीय पारी खेली।
29 पारियों के बाद जड़ा था शतक (Tom Latham Double Century)
Tom Latham and Trent Boult created history on day two as New Zealand take control of the second Test.
#WTC23 | #NZvBAN report ?https://t.co/Z646Fp18vf
— ICC (@ICC) January 10, 2022
लेथम पिछले कुछ समय से अपनी टीम के लिए कोई लेबी पारी नहीं खेल पा रहे थे। लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट को उनकी काबिलियत पर पूरा भरोसा था। लेथम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के उस भरोसे को यकीन में बदल दिया और बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 252 रनों की लाजवाब पारी खेलकर इस मैच को पहली पारी में ही अपनी टीम की तरफ झुका दिया।
इससे पहले लेथम को कोई भी इंटरनेशनल शतक लगाए 29 पारियां बीत चुकी थी। हांलाकि न्यूजीलैंड टीम में उनकी जगह को लेकर कोई संशय नहीं था। लेथम ने 29 पारियों के बाद बतौर कप्तान जो शतक लगाया, उन्होंने उसे ही एक बड़े दोहरे शतक में तब्दील कर दिया।
क्या लेथम बन सकते हैं नए कीवी कप्तान? (Tom Latham Double Century)
न्यूजीलैंड की टीम में ज्यादा जिम्मेदारियां केन विलियमसन के कंधों पर हैं। तीनों ही फॉर्मेट्स में केन अपनी टीम की कप्तानी करते हैं और रन बनाने की जिम्मेदारी भी ज्यादातर उनके ऊपर ही होती है। ऐसे में न्यूजीलैंड क्रिकेट लेथम को विलियमसन की जगह टेस्ट की कमान देने की सोच सकता है।
बतौर कप्तान लेथम ने जिस तरह बल्लेबाजी की है। अगर वें आगे भी टीम के लिए ऐसा प्रदर्शन कर पाते हैं तो यह न्यूजीलैंड और केन विलियमसन के लिए राहत की बात होगी।
विलियमसन चोट के चलते हुए थे सीरीज से बाहर (Tom Latham Double Century)
न्यूजीलैंड टीम के रेगुलर कप्तान केन विलियमसन पहले ही कोहनी की चोट की वजह से मौजूदा सीरीज से बाहर हैं। इस सीरीज में विलियमसन की जगह टॉम लेथम को न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी दी गई है। लेथम ने इससे पहले भी कई बार कीवी टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाला है। लेकिन यह ऐसा पहला मौका है जहां उन्हें पूरी सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का कप्तान बनाया गया।
Tom Latham Double Century
Connect With Us: Twitter Facebook